फूलन देवी को जन्म दिवस पर याद किए समर्थक **अन्याय और ज़ुल्म के खिलाफ सदैव लड़ने का था जज्बा*

*फूलन देवी को जन्म दिवस पर याद किए समर्थक **अन्याय और ज़ुल्म के खिलाफ सदैव लड़ने का था जज्बा*

आइडियल इंडिया न्यूज़

संतोष कुमार नागर

———————————

सोनभद्र/अनपरा। स्थानीय बाजार में पूर्व सांसद एवं वीरांगना स्व०फूलन देबी का जन्म दिवस शनिवार को उनके समर्थकों अनुयायियों द्वारा मनाया गया। इस मौके पर चौधरी भोला नाथ निषाद के नेतृत्व में वीरांगना स्व०फूलन देबी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित करके फूलन देवी के विशेष व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा गया कि वीरांगना स्व०फूलन देबी जी विश्व की चौथी आयरन लेडी थीं। उन्होंने शोषण, उत्पीड़न एवं अन्याय के खिलाफ हमेशा संघर्ष करती रही और असहाय लोगों की सदैव आवाज बुलंद करते हुए उनकी हर सम्भव मदद करती रही। उपस्थित लोगों ने कहा कि उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेने की जरूरत है। उन्होंने ने अपने जीवन में जुल्म के खिलाफ संघर्ष करते हुए बीहड़ से संसद तक पहुंच गई। इस मौके पर दीपक बिंद, अशोक निषाद, इंद्रजीत निषाद, सुनील देव, नितेश निषाद, बनारसी निषाद, राजाराम निषाद अनिल निषाद,विजय निषाद, दयाराम निषाद, राहुल चौथरी एवं आयुष निषाद के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed