श्री अग्रसेन सावन मेले में ‘आत्मनिर्भर’ उद्यमी महिलाओं ने सजाये स्टाल, ख़रीदारों की रही भीड़

श्री अग्रसेन सावन मेले में ‘आत्मनिर्भर’ उद्यमी महिलाओं ने सजाये स्टाल, ख़रीदारों की रही भीड़ ||

आइडियल इंडिया न्यूज़

(संतोष कुमार सिंह ) वाराणसी

श्री काशी अग्रवाल समाज के समाज सेवा विभाग द्वारा संचालित श्री अग्रसेन महिला समिति द्वारा शनिवार को रामकटोरा स्थित सरोजा पैलेस में 10 अगस्त शनिवार को श्री अग्रसेन सावन मेले का आयोजन किया गया | मेले का उद्धघाटन श्री काशी अग्रवाल समाज के सभापति संतोष कुमार अग्रवाल ‘हरे कृष्ण’ बीडी ग्रुप के राजेश अग्रवाल एवं प्रधानमंत्री संतोष कुमार ‘कर्णघण्टा’ समाज सेवा विभाग के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ‘नाटी ईमली’ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन एवं महाराज अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया |

समाज के विभिन्न महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए कुल लगभग 70 से अधिक स्टाल लगाए गए थे आगामी रक्षाबंधन एवं जन्माष्टमी के पर्व को देखते हुए हाथ से बनी राखियाँ एवं लड्डू गोपाल के आकर्षक मूर्तियां और भगवान के वस्त्रों के आकर्षक स्टाल के साथ आर्टिफिशल ज्वेलरी, दोहर,चादर, कुर्ती, सूट, चूड़ी, बिंदिया,खाने के सामान एवं आयुर्वेदिक दवाइयों के स्टाल पर महिलाओं ने खूब खरीददारी की | मेले में श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज की छात्राओं द्वारा हस्त निर्मित उत्पाद एवं भगवान श्री राम की पेंटिंग सहित पीएम मोदी एवं उनके माँ की फोटो आकर्षण का केंद्र रही, मेले में लोगों ने गोलगप्पे एवं विभिन्न लजीज व्यंजन का लुफ्त उठाया | समाज के उत्थान में विशेष योगदान देने के लिए प्रो.चंद्राकला पाडिया, मृदुला अग्रवाल,प्रभा अग्रवाल, रमा अग्रवाल,प्रीति अग्रवाल,डॉ मधु अग्रवाल,डॉ रूबी शाह का अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर विशेष सम्मान किया गया | कार्यक्रम में स्वागत मालिनी चौधरी संचालन गरिमा टकसाली,श्रुति जैन संयोजन रीता प्रकाश श्वेता अग्रवाल रोली अग्रवाल एवं ममता अग्रवाल एवं धन्यवाद ज्ञापन गिरधरदास अग्रवाल ‘चंपालाल’ ने दिया | इस अवसर पर महिला समिति की वाणी अग्रवाल,अश्रुता अग्रवाल, शशि अग्रवाल सहित श्रीमोहन अग्रवाल, सतीश भूषण अग्रवाल, पवन मित्तल, लायन दीपक अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, पवन अग्रवाल ‘चैतन्य श्री’,प्यारे कृष्ण अग्रवाल सीए, पंकज अग्रवाल ‘एलआईसी’,राजकिशोर चंद्र अग्रवाल, गणेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल ‘किसान माचिस’, राजेश अग्रवाल ‘पारले जी’, हेमंत अग्रवाल, मनीष गुप्ता सहित अनेक सदस्यों ने सहयोग किया ||

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed