__वाराणसी में डेंगू व वायरल फीवर के मरीजों की अस्पतालों में भारी भीड़, स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं उपलब्ध सटीक डाटा
*__वाराणसी में डेंगू व वायरल फीवर के मरीजों की अस्पतालों में भारी भीड़, स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं उपलब्ध सटीक डाटा_*
कृष्ण कुमार अग्रहरि सारनाथ वाराणसी
वाराणसी। वाराणसी में बढ़ते डेंगू व वायरल बुखार के मामलों ने स्वास्थ्य महकमे की चिंता बढ़ा दी है। हालात यह है कि अस्पतालों में लाइन लगी हुई है। ओपीडी के साथ ही इमरजेंसी में भी लाइन लगी हुई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, वाराणसी में अब तक 200 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि ये आंकड़े केवल सरकारी अस्पतालों के हैं, जो मरीज यहां भर्ती हैं। जनपद में प्राइवेट अस्पतालों के आंकड़े अभी तक स्वास्थ्य विभाग के संज्ञान में ही नहीं है।
एक महीने से वाराणसी में जिस तरह मरीज मिल रहे हैं, उनमें मरीजों की संख्या ज्यादा होने से इंकार नहीं किया जा सकता। जिला अस्पताल में प्रतिदिन 1500-1700 तो, मंडलीय अस्पताल में भी 1500 मरीज प्रतिदिन आ रहे हैं। सभी को बस एक ही समस्या है। बुखार और जोड़ों में दर्द। वहीँ शहर के प्राइवेट अस्पतालों में भी मरीजों की भरमार है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रतिदिन आईएमए ब्लड बैंक में 50 से अधिक लाग प्राइवेट अस्पतालों का लेटर हेड लेकर प्लेटलेट्स और ब्लड लेने पहुंच रहे हैं। प्राइवेट लैब्स में भी जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग के ओर से सटीक जानकारी नहीं मिल पा रही है।
चितईपुर स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल के स्टाफ ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अस्पताल में मरीजों की भरमार है। यहां डेंगू के काफी मरीज भर्ती हैं। वार्ड से लेकर लैब्स तक मरीजों की लाइन लगी हुई है। बुखार कम करने के लिए मरीजों को महंगे इंजेक्शन वगैरह दिए जा रहे हैं।
इस बाबत वाराणसी के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० संदीप चौधरी ने बताया कि डेंगू, वायरल फीवर के भर्ती मरीजों के साथ ही बुखार से होने वाले मौतों की जानकारी प्राइवेट अस्पतालों से मांगी गई है। ऐसे में कितने मरीजों की मौत बुखार से हुई और कितने भर्ती हैं, अस्पतालों के ओर से इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है। डाटा उपलब्ध न करा पाने वाले सभी अस्पतालों को नोटिस जारी किया जाएगा।