पीड़ित सहारा जमाकर्ताओं व कार्यकर्ताओं ने मा प्रधानमंत्री जी भारत सरकार को ज्ञापन सौंपा
पीड़ित सहारा जमाकर्ताओं व कार्यकर्ताओं ने मा प्रधानमंत्री जी भारत सरकार को ज्ञापन सौंपा
आइडियल इंडिया न्यूज़
शरद कपूर सीतापुर
सीतापुर। संयुक्त आल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा सीतापुर संगठन के बैनर तले आज पीड़ित सहारा जमाकर्ताओं व कार्यकर्ताओं ने मा प्रधानमंत्री जी भारत सरकार को जिला अधिकारी सीतापुर के माध्यम से सहारा की सभी कम्पनियों व सोसाइटियों के भुगतान की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुख्य मांगे रियल स्टेट, हाउसिंग स्कीम, क्यू शॉप यूनिक प्रोडक्ट रेन्ज लिमिटेड जिनका लाइसेंस सेबी व रजिस्टार कम्पनीज के यहां पंजीकृत हैं इन कम्पनियों के अवशेष बचे जमाकर्ताओं को सहारा सेबी संयुक्त खाते से भुगतान की मांग की गई है। तथा जो कन्वर्जन करके सोसाइटियों में जमाकर्ताओं को परिवर्तित कर दिया गया था उनके लिए बनाया गया पोर्टल काम नहीं कर रहा है। तथा पोर्टल के माध्यम से जों मैसेज आ रहें हैं उनको दूर सहारा या सीआरसी कर सकतीं। सहारा के कार्यालय सभी बन्द कर दिये गये है। जिससे गांव गरीबो का कोई जानकारी नहीं मिल रही है। तथा जो कमियां आईं हैं उन्हें सहारा का कार्यकाल खुलने पर दूर की जा सकती है। तभी भुगतान पोर्टल के माध्यम से संभव हो सकता है। दिनांक 28-02-2023 को सहारा प्रबन्धन पर लिखीं गई एफआईआर में कोतवाली पुलिस सीतापुर द्वारा जानबूझ कर एफआर लगाकर सहारा की मदद की गई है। जबकि जमाकर्ताओं ने अपने साक्ष्य व बयान विवेचना अधिकारी को दर्ज करवायें जा चुके थे। परन्तु पता नहीं कौन से कारण हैं जो कोतवाली पुलिस द्वारा एफआर लगाकर न्यायालय प्रस्तुत किया गया है। संगठन के पदाधिकारियों ने लगाई गई एफआर की पुनः जांच करवाये जाने की मांग की गई है। तथा पुनः एफआईआर दर्ज किये जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में आजाद अधिकार सेना सीतापुर के व संयुक्त आल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा सीतापुर जिला अध्यक्ष नवल किशोर मिश्रा प्रदीप कुमार माथुर राजकुमार श्रीवास्तव विमल किशोर लक्ष्मी सीमा राठौर कृष्णा राठौर रंजना प्रेमलता शुक्ला श्याम लाल अभिमन्यु कुमार शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।