पूजित अक्षत घर घर पहुंचाने का हुआ शुभारंभ
*पूजित अक्षत घर घर पहुंचाने का हुआ शुभारंभ।*
आइडियल इंडिया न्यूज
शरद कपूर
सीतापुर-
अयोध्या धाम से आये पूजित अक्षत घर-घर पहुंचाने का कार्यक्रम का शुभारम्भ खैराबाद में मोहल्ला महेंद्री टोला व माखुपुर में आयोजन शुरू हुआ। आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खैराबाद नगर प्रचार प्रमुख रिंकू जी ने 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम के विषय में लोगों को बताया साथ ही उस दिन सभी से अपने अपने घरो में दीपावली मनाने का आग्रह किया, पूजित अक्षत के साथ कार्य करता मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम चंद्र जी महाराज की फोटो एवं मंदिर मॉडल की फोटो प्रत्येक घर में दे रहे थे। पूजित अक्षत देने के साथ ही राम भक्त लोगों से आग्रह कर रहे थे कि 22 जनवरी को अयोध्या धाम ना पहुंच कर अपने घर में ही दीपावली का उत्सव मनाए वह प्रत्येक नगर को अयोध्या धाम बना दें।
अक्षत वितरण के दौरान राजेश सैनी, विनीत मिश्रा, संतोष मिश्र, राजकुमार गुप्ता, सागर रस्तोगी, आशीष वउवा, होरीलाल सरवन,अनिल,सुमित, पप्पू, उपेन्द्र की देखरेख में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मोहल्ला की महिलाओं और बच्चों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। पूजित अक्षतों को हर मोहल्ले के प्रत्येक सनातनी के घरों तक पहुंचाया जाना है l