दवा विक्रेता समिति मीरजापुर शाखा ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया
दवा विक्रेता समिति मीरजापुर शाखा ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया
आइडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी ” मिर्जापुर
मीरजापुर शहर के बड़ी बसही में आज 26 जनवरी को दवा विक्रेता समिति मीरजापुर शाखा ने गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष प्रमोद कुमार द्विवेदी ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर सभी सदस्यों के साथ राष्ट्रगान किया , कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष अजीत कुमार मैनी , दवा विक्रेता समिति के महामंत्री पंकज केसरी , सचिव संजय गुप्ता ,कोषाध्यक्ष उमा शंकर केशरवानी , संजीव सर्राफ, राजू अग्रहरि , तेजमणि मौर्य ,अंशु दुबे , संजय , आइडियल मेडीकल, मधुप , विंदेश्वरी सिंह, संजय जायसवाल ने संबोधित किया, लखन अग्रवाल ,अजय प्रकाश अग्रवाल, पवन पाण्डेय, विजय, रंजीत मौर्या , संतोष उपस्थित रहे , वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए उपस्थित पदाथिकारियो ने बृक्षारोपण किया ।