बाजार में धूमधाँम से मनाया गया 75वाँ गणतंत्र दिवस स्कूलों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए आयोजित।
बाजार में धूमधाँम से मनाया गया 75वाँ गणतंत्र दिवस
स्कूलों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए आयोजित।
आइडियल इंडिया न्यूज/सर्वेश कुमार
शाहगंज-सोनभद्र। 75वें गणतंत्र दिवस पर बाजार सहित ग्रामीण अंचलों में गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। प्रत्येक विद्यालयों में ध्वजारोहण कर प्रभात फेरियां बाजार में निकाली गई जहाँ स्कूलों की छात्र-छात्राएं ने हाथों में तिरंगा झंडा लिए प्रभातफेरी के दौरान भारत माता की जय, 26जनवरी अमर रहे के नारों से कस्बा गूंज उठा।
जिनमें समस्त सरकारी मान्यता प्राप्त, गैर मान्यता प्राप्त समेत हर शिक्षण संस्थानों व बेलाटाड इण्डेन गैस एजेंसी शाहगंज एंव पीसीएफ गोदाम शाहगंज, ग्राम पंचायत बेलाटाड समेत बैंकों मे ध्वजारोहण किया गया।स्वतंत्रता सेनानी श्रीमती रामकली देवी इंटर कॉलेज अमउड, राजकीय कन्या विद्यालय डोहरी, जंग बहादुर सिंह इण्टर कालेज शाहगंज, गुरुकुल ऐकेडमी शाहगंज, एसबीएस इण्टर नेशनल स्कूल खजुरी, सोनाचंल स्कूल बेलाटाड, मां शिवदेवी महाविद्यालय वेलाटाड समेत अन्य विद्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था के साथ प्रभात फेरी निकला। प्रभातफेरी मे स्कूल के बच्चों द्वारा शहीदों की झाँकी व सीमा पर तैनात जवानोँ का ड्रेस पहनकर सैनिक कदम ताल मिलाते हुए पूरे बाजार में भ्रमण किया। बच्चों की निगरानी हेतु हर विद्यालयों से स्कूल के वालेंटियर व अध्यापक-अध्यापिका प्रभातफेरी के दौरान लगी हुई थी और पूरे बाजार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह-जगह प्रशासन मुस्तैद रही। विद्यालयों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित किए गए। जिसमें शिक्षकों ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से कहा कि हमारे देश का संविधान दो वर्ष ग्यारह माह अट्ठारह दिन में पूर्ण हुआ इसके साथ गणतंत्र दिवस के बारे में विभिन्न बिंदुओं के बारे में भी बताया गया और बच्चों के द्वारा विभिन्न विद्यालयों मे आयोजित कार्यक्रम को लेकर बच्चों को शिक्षकों व अभिभावकों ने उनकी प्रतिभा को सराहा। गणतंत्र दिवस के मौके पर पटेल जी सेटरिंग के दो दर्जन से अधिक पुरुषों ने बैंड बाजे के साथ हाथों में तल्खियाँ लिए पूरे बाजार मे भ्रमण किया।