*बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए मंच अति आवश्यक है :डॉ सरजीत सिंह डंक*
*बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए मंच अति आवश्यक है :डॉ सरजीत सिंह डंक*
आइडियल इंडिया न्यूज
शरद कपूर सीतापुर
बिसवां सीतापुर – बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए मंच अति आवश्यक है । विद्यालय द्वारा बच्चों को मंच देना एक बहुत ही साराहनीय कार्य है। इस मंच के द्वारा बच्चों की प्रतिभा निखरती है। यह बात पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के डॉक्टर सरजीत सिंह डंक ने सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बिसवां के वार्षिक उत्सव उड़ान में कहीं उन्होंने सर्वाधिक अंक प्राप्त बच्चों को बधाई दी तथा कहा अच्छी शिक्षा व प्रतिभावान बच्चे सदैव आगे बढ़ने का कार्य करते हैं ।और अपने मां बाप का नाम रोशन करते हैं। कार्यक्रम को अतिथि डा पंकज सिंह गौर ने भी संबोधित किया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। अतिथियों द्वारा वर्ष 2023 में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कार भी दिया गया। साथ ही कस्बे के विभिन्न परिवारों द्वारा अपने परिजनों की स्मृति में प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृति किया । अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रबंधक सरदार सुरेंद्र पाल सिंह ने किया तथा विद्यालय की प्रधानाचार्य अल्पना अवस्थी ने विद्यालय की आख्या प्रस्तुत की। इस अवसर पर भगवती सिंघल ,रेनू मेहरोत्रा, विवेक गुप्ता ,राकेश शुक्ला, पंकज गुप्ता सहित विद्यालय परिवार व अभिभावक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।