अभिभावक का दायित्व है कि शिक्षारत बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें– डा. मुस्तफा अली*

*अभिभावक का दायित्व है कि शिक्षारत बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें– डा. मुस्तफा अली*

*उच्च प्राथमिक विद्यालय सरफापुर का वार्षिक उत्सव संपन्न*

आइडियल इंडिया न्यूज
शरद कपूर सीतापुर
शासन के निर्देशों के क्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय सरफापुर में वार्षिक उत्सव एवं शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष राजेश्वरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ खेल प्रतियोगिता से हुआ 100 मी वी 200 मी दौड़ बालक व बालिका वर्ग से हुई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए

 

बच्चों द्वारा खूबसूरत रंगोली बनाई गई। आकांक्षा एवं पायल द्वारा योग प्रस्तुत किया गया, आकाश तथा विकास शिवा एवं अंशिका द्वारा गीत प्रस्तुत किए गए। प्रधान अध्यापक डॉक्टर मुस्तफा अली ने उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए कहा की अभिभावकों का दायित्व है की वह अपने बच्चों का ध्यान रखें और नियमित समय पर विद्यालय भेजें वह अपने बच्चों की कॉपी किताबें भी देखें और मूल्यांकन करें की विद्यालय में सिलेबस के हिसाब से पढ़ाई हो रही है कि नहीं यदि उन्हें कोई शिकायत या सुझाव है तो वह प्रत्येक महीने के पहले बुधवार को बैठक में प्रस्तुत करें डॉक्टर मुस्तफा अली ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजई बच्चों को मग पेन कॉपी कॉपी और पेंसिल देकर पुरस्कृत किया सभी बच्चों को वह अभिभावकों को चाय नाश्ता कराया गया अंत में प्रधानाध्यापक ने अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed