जुम्मा और मौनी अमावस्या को लेकर शांति समिति की बैठक
जुम्मा और मौनी अमावस्या को लेकर शांति समिति की बैठक
ऊर्जांचल में भी पुलिस की सतर्क नजर
आइडियल इंडिया न्यूज/उर्जाचंल प्रभारी
शक्तिनगर (सोनभद्र)। शुक्रवार को हिंदुओं के पवित्र मौनी अमावस्या स्नान दान के पर्व और मुस्लिम समाज के जुम्मे को ज्ञानवापी फैसला को लेकर विरोध प्रदर्शन की आशंका को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा मिले निर्देश के मद्देनजर ऊर्जांचल के सभी पुलिस थानों में गुरुवार दोपहर शांति समिति की बैठक आहूत हुई। जिसमें पुलिस और प्रशासन के उच्चाधिकारियों संग मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे, चर्च के पुजारी, मौलवी, ज्ञानी, पादरी सहित ग्रामप्रधान, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। पुलिस ने सभी लोगों से सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए स्पष्ट चेतावनी भी दी कि किसी भी कीमत पर क्षेत्र की शांति व्यवस्था को चुनौती देने वाली हरकत बरदास्त नहीं की जाएगी। विदित है कि ज्ञानवापी में वाराणसी की जिला कोर्ट ने हिंदू पक्ष के हक में फैसला दिया है। ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में हिंदू पक्ष को पूजा करने का अधिकार दे दिया है जिसको लेकर मुस्लिम समाज से जुड़े कुछ लोगों में विरोध के स्वर सुनाई दे रहे हैं। इसी को लेकर पुलिस थानो में पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई । बैठक में शामिल सभी लोगों ने सामाजिक सद्भावना बनाए रखने का पूर्ण आश्वासन भी पुलिस को दिया।