जेल मे बंद महिलाये लगातार हो रही गर्भवती.. 196 बच्चे ले चुके जन्म..*
*जेल मे बंद महिलाये लगातार हो रही गर्भवती.. 196 बच्चे ले चुके जन्म..*
आइडियल इंडिया न्यूज़
डा ए के गुप्ता द्वारका नई दिल्ली
*अब महिला कारागार मे पुरुषो की एंट्री बैन करने की सिफारिश. हाई कोर्ट मे रिट हुई तो खुला मामला.*
पश्चिम बंगाल की महिला कारागार मे बंदी महिलाये लगातार प्रेग्नेंट हो रही हैं। लम्बे समय से सजा काट रही महिलाओ के 196 बच्चो की किलकारिया जेल की चाहदीवारी मे गूँज रही हैं। इन मामलो के सामने आने के बाद अब महिला जेल परिसर मे पुरुष कर्मियों का प्रवेश प्रतिबंध किया जा रहा हैं। एमीकस क्यूरी ने कलकत्ता हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस TS शिवगणनम के समक्ष यह बात रखी। हालांकि ममता सरकार ने इन दावो को ख़ारिज किया। सरकार की तरफ से कहा गया की ” 6 साल तक के बच्चो को सजायाफ्ता मां के साथ जेल मे रखने की इज़ाज़त हैं।