फकिरिया मस्जिद पर आज पढा जायेगा फातिया पूर्वजो को करेंगे याद जलेगा अगरबत्ती उमड़ेगा भारी भीड़*
*फकिरिया मस्जिद पर आज पढा जायेगा फातिया पूर्वजो को करेंगे याद जलेगा अगरबत्ती उमड़ेगा भारी भीड़*
*मस्जिद व कब्रिस्तान के भूमि पर हुई थी कब्जे की शिकायत इंस्पेक्टर रोहनिया ने दोनों नाराज व आक्रोशित पक्षो को मिलाया दोनो पक्ष मिलकर किये कब्रिस्तान की साफ सफाई*
आइडियल इंडिया न्यूज़ सुनील उपाध्याय राजातालाब
*वाराणसी/-प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर गाँव लबे सड़क स्थित फकिरिया मस्जिद व कब्रिस्तान के भूमि पर कब्जे की शिकायत मोहम्मद हसन ने रोहनिया पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए किया था जिसका स्वतः संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक रोहनिया योगेंद्र प्रसाद ने क्षेत्रीय लेखपाल अभ्युदय सिंह व चौकी प्रभारी मोहनसराय राहुल रंजन,उप निरीक्षक राज दर्पण तिवारी को तत्काल मौके पर फकिरिया मस्जिद व कब्रिस्तान के भूमि पर कब्जे की जाँच करने भेजे और क्षेत्रीय लेखपाल की रिपोर्ट मिलते ही दोनों नाराज व आक्रोशित पक्षो को थाना रोहनियां पर बुलाकर घण्टो मैराथन पंचायत कराते हुए आपसी रजामंदी के साथ दोनों पक्षो को एक दूसरे से गिला शिकवा दूर कर मिलाने का सराहनीय कार्य शनिवार को किया गया।जिसके बाद दोनों पक्ष मिलकर कब्रिस्तान के भूमि की साफ-सफाई कराया और पुलिस से वादा किया कि दोबारा ऐसी कोई बात नही होगी जिससे कानून ब्यवस्था भंग हो।दोनों पक्ष ने पुलिस को यह लिखकर दिया कि हम लोग मिलकर मस्जिद व कब्रिस्तान की साफ सफाई करेंगे,कोई नव निर्माण किसी पक्ष द्वारा नही किया जायेगा व धार्मिक कर्म कांड मुस्लिम रीति रिवाज से करने को लेकर किसी को कोई पक्ष नही रोकेगा जिस पर बात बनी।प्राप्त जानकारी के मुताबिक फकिरिया मस्जिद पर रविवार को सबे बारात कार्यक्रम के तहत फातिया पढा जायेगा कब्र के पास बैठकर लोग अपने-अपने पूर्वजों को याद कर अगरबत्ती जलाते हुए श्रधांजलि अर्पित करेंगे और सोमवार को सभी के जन सहयोग से कौवाली का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।साफ सफाई करने वालो में मुख्य रूप से आजाद खान,मोहम्मद हसरूद्दीन,अल्ताफ हुसैन,मोहम्मद हसन,गुलाब कुरैसी,जुबेर,मोहन,रियाज,करीम, हसन,अनवल,शेराज,नईम,मुन्ना,अलाउद्दीन,जलाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।*