डिटर्जेंट मशीन देने के नाम पर सात लाख की ठगी पीड़ित ने राजातालाब पुलिस को दी तहरीर*

*डिटर्जेंट मशीन देने के नाम पर सात लाख की ठगी पीड़ित ने राजातालाब पुलिस को दी तहरीर*

आइडियल इंडिया न्यूज़ सुनील उपाध्याय राजा तालाब

*वाराणसी/-राजातालाब थाना क्षेत्र के ढोलापुर काशीपुर गांव निवासी प्रदीप कुमार शर्मा ने दो लोगों के खिलाफ कार्यवाही के लिए लिखित शिकायती पत्र शनिवार को राजातालाब में आयोजित थाना दिवस में दिया।आरोप लगाया है कि जालसाजों द्वारा पीड़ित व्यक्ति को डिटर्जेंट बनाने वाली मशीन देने के नाम पर रुपया 700330 (सात लाख तीन सौ तीस) रुपए की ठगी कर ली है।।प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि लगभग चार महीने पूर्व बडौदा यू.पी बैंक अखरी शाखा द्वारा पीएमईजीपी योजना के अंतर्गत लघुउद्योग के लिए लोन लेने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था।इस दौरान बैंक में आने-जाने के समय अश्विनी राय नामक व्यक्ति से मुलाकात हुई।जिसने अपना परिचय बडौदा यूपी बैंक में सरकारी रिकवरी एजेंट के रूप में दी।उसने लोन पास करने के लिए सहयोग करने की बात कही।लोन कराने के नाम पर एक लाख बीस हजार ले लिया।बीते 13 अक्टूबर सन 2023 को बडौदा यूपी बैंक शाखा अखरी में प्रार्थी के अकाउंट में लोन का छ लाख पैसठ हज़ार खाते में आ गया।अश्वनी राय ने मशीन दिलवाने के नाम पर आर के मशीनरी नवलपुर बसई खाते में सात लाख तीन सौ तीस रुपए ट्रांसफर करवा लिया फिर भी प्रदीप को मशीन नहीं मिली।जब भी अपने पैसे के लिए अश्वनी राय और आर के मशीनरी के मालिक सोहनलाल शर्मा से बात करता हूं तो दोनों व्यक्तियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जाती है।धमकी से परेशान प्रदीप ने शनिवार को राजातालाब थाने पर लिखित सूचना देकर कार्यवाही की मांग की है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed