भाजपा नेता व उनके परिवार को रास्ते मे रोक मनबढो ने पिस्टल लहराकर किया जानलेवा हमले का प्रयास
भाजपा नेता व उनके परिवार को रास्ते मे रोक मनबढो ने पिस्टल लहराकर किया जानलेवा हमले का प्रयास
मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुटी पुलिस पिस्टल पुलिस के कब्जे में
आइडियल इंडिया न्यूज़ जयचन्द वाराणसी
वाराणसी:प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के क्षेत्रीय मंत्री काशी क्षेत्र ओबीसी मोर्चा भाजपा राम खेलावन बिंद व उनके परिवार को बीती रात हौसला बुलन्द मनबढो ने रास्ते मे रोक कर परिवार के सामने उत्पात मचाया और पिस्टल हाथ मे लहराते हुए जानलेवा हमले का प्रयास किया और धमकी भी दिया जिससे क्षुब्ध क्षेत्रीय मंत्री ने तत्काल पुलिस को सूचना दिया मौके पर पुलिस पहुँची तो पुलिस को देख दो तीन मनबढ़ भाग निकले और एक आरोपी विजय कुमार सिंह को पुलिस ने पिस्टल के साथ हिरासत में लेकर पुलिस चौकी अखरी लाया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक रोहनिया थाना क्षेत्र के सदलपुर गाँव निवासी क्षेत्रीय मंत्री काशी क्षेत्र ओबीसी मोर्चा भाजपा राम खेलावन बिंद अपने परिवार के साथ सफारी वाहन से बनारस दर्शन करने व घूमने शनिवार को निकले थे और बीती रात करीब साढ़े दस बजे वह अपने रिस्तेदार को छोड़कर अमरा खैरा चक शांति नगर कालोनी के रास्ते अपने घर सदलपुर लौट रहे थे कि उसी दरमियान अमरा खैरा चक शांति नगर कालोनी के पास कार सवार तीन चार लोग भाजपा नेता के वाहन के सामने अपनी गाड़ी लगाकर उत्पात मचाने लगे और हाथ मे पिस्टल लेकर परिवार सहित नेता पर जानलेवा हमले का प्रयास किया साथ ही धमकी देते हुए भाजपा नेता के पुत्री पूनम के साथ बदतमीजी भी मनबढो ने किया,उत्पात मचाने वाले मनबढ़ नशे में धुत्त थे जिसके बाद पीड़ित रामखेलावन बिंद ने रोहनिया पुलिस को सूचना दिया सूचना मिलते ही पीआरवी 112 व चौकी प्रभारी अखरी सुनील कुमार यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर घटना स्थल पहुँचे पुलिस को देख दो तीन हमलावर भाग निकले पुलिस ने अमरा खैरा चक शांति नगर कालोनी निवासी विजय कुमार सिंह को उनके पिस्टल के साथ हिरासत में लेकर चौकी अखरी पहुँची।भाजपा नेता के तहरीर पर रोहनिया पुलिस ने एक नामजद सहित एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है।बीती रात के घटना से भाजपा नेता का परिवार दहशत में है किसी प्रकार की अनहोनी ना हो इसकी चिंता सभी को सता रही है,ज्ञात हो कि पीड़ित रामखेलावन बिंद वर्तमान समय मे क्षेत्रीय मंत्री काशी क्षेत्र ओबीसी मोर्चा भाजपा,जिला प्रभारी वाराणसी महानगर एव पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य भी रह चुके है।सफारी वाहन में रामखेलावन बिंद,चालक विनोद कुमार,पत्नी सावित्री देवी,एक महिला रिस्तेदार,पुत्री पूनम,कविता रेखा माधुरी रही।वही चौकी प्रभारी अखरी सुनील कुमार यादव का कहना रहा कि पिस्टल कब्जे में है आरोपी को गिरफ्तार नही किया गया है,पिस्टल लाइसेंसी है।वही इंस्पेक्टर रोहनिया योगेंद्र प्रसाद का कहना रहा कि गिरफ्तारी की धारा नही है जाँच पड़ताल कराई जा रही है।