बरेका में इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्जिंग के दौरान लगी आग,तीन घायल
Jai Chandra Varanasi-
बरेका में इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्जिंग के दौरान लगी आग,तीन घायल
आइडियल इंडिया न्यूज़ जयचन्द वाराणसी
वाराणसी:मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के बरेका के क्वार्टर न. 551/जी मे गुरुवार की सुबह स्कूटी चार्ज करते समय धमाका होने से वहीं समीप में कार्य कर रहे प्लम्बर मजदूर समेत तीन घायल हो गये। जिन्हें इलाज हेतु बरेका हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार बरेका कर्मी सोमेश्वर दास के क्वार्टर में प्लम्बर पाइप का कार्य कर रहे थे।उसी वक़्त समीप खड़ी स्कूटी जो कि चार्ज हो रही थी उसमें धमाके के साथ आग लग गयी जिससे समीप में कार्य कर रहे। मजदूर महेंद्र राजभर 45 वर्ष तथा अतुल 18 वर्ष निवासी बेटावर थाना रोहनिया, बरेका कर्मी सोमेश्वर दास घायल हो गए तत्काल आसपास के लोग उन्हें बरेका के केंद्रीय हॉस्पिटल ले गए और उन्हें एडमिट कराया।अतुल 18 वर्ष का हालत नाजुक होने के कारण बरेका अस्पताल से बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। सोमेश्वर दास के पास इलेक्ट्रिक स्कूटर था। जिसमें अचानक विस्फोट हो गया था। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि सोमेश्वर दास विकलांग है और बरेका बिजली विभाग में एक ठेकेदार का कार्य देखता है उसने अपने घर के अंदर गेट के पास इ-स्कूटर को चार्जिंग पर लगाया था।इसी दौरान बैटरी में विस्फोट हो गया। इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनको बरेका अस्पताल ले जाया गया।