निजी जमीन पर कब्जे की शिकायत व दर्ज मुकदमे की जाँच करने पहुँचे एसीपी रोहनिया

निजी जमीन पर कब्जे की शिकायत व दर्ज मुकदमे की जाँच करने पहुँचे एसीपी रोहनिया
आइडियल इंडिया न्यूज़ जयचन्द वाराणसी
वाराणसी: रोहनिया थाना क्षेत्र के हरिहरपुर में बीते पाँच दिनों पूर्व निजी जमीन पर कब्जा घर मे घुसकर मारपीट बलवा सहित अन्य धाराओं में दर्ज मुकदमे के बाद गुरुवार को घटना स्थल पर जाँच करने पहुँचे सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया गौरव कुमार व रोहनिया पुलिस टीम,अवैध कब्जेदारों में मचा हड़कम्प निर्माण कराने वाले पुलिस को देख हुए फरार।प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते 25 फरवरी को पीड़ित रंजीत जायसवाल के तहरीर पर रोहनिया पुलिस ने ग्राम प्रधान हरिहरपुर प्रदीप पटेल सहित आधा दर्जन लोगों पर घर मे घुसकर मारपीट,तोड़फोड़,बलवा सहित संगीन धाराओ में मुकदमा दर्ज किया था।ज्ञात हो कि बीते 9 फरवरी को हरिहरपुर मार्ग पर ग्राम प्रधान प्रदीप पटेल व अन्य आधा दर्जन अज्ञात लोगो द्वारा रंजीत जायसवाल के निजी मंदिर पर जाने के लिए निजी रास्ते के दीवाल को जबरन गिराने व कब्जा करने के मामले को रोहनिया पुलिस ने गम्भीरता से लिया था और मुकदमा दर्ज कर जाँच पड़ताल में जुटी थी कि मामले का संज्ञान लेकर एसीपी रोहनिया गौरव कुमार गुरुवार को पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पहुँचे तो निर्माण कार्य करा रहे लोग फरार हो गए वही एसीपी ने आरोपी ओमप्रकाश पटेल को बुलाकर निर्माण कार्य बन्द करने की हिदायत दी।पीड़ित रंजीत जायसवाल ने बताया कि बीते पच्चीस वर्ष पूर्व चार आराजी नम्बरो की भूमि पर मकान व रहन सहन के रूप में उपयोग करते चला आ रहा है साथ ही पूजन अर्चन के लिए एक मंदिर का निर्माण कराया उक्त मंदिर पर जाने के लिए दस फीट का रास्ता बनाकर उस पर करीब पाँच फीट का चाहरदीवारी निर्माण कर दिया अब रास्ते के अगल-बगल रह रहे ओम प्रकाश पटेल दीवाल को तोड़कर वहां एक दरवाजा लगा लिए तो वहीं दूसरी बगल राजेंद्र विश्वकर्मा भी दीवाल तोड़कर दरवाजा खोलना चाहा लेकिन रंजीत जायसवाल के विरोध करने पर ग्राम प्रधान अपने सहयोगियों के साथ उक्त मार्ग को कब्जाने हेतु रंजीत के लड़के ऋषभ से मारपीट पर आमादा हो गए जिसमें रंजीत के पत्नी अर्चना व लड़के ऋषभ को चोटे आई थी।रोहनिया पुलिस ने ग्राम प्रधान हरिहरपुर प्रदीप पटेल,ओमप्रकाश पटेल,विकास पटेल,विशाल पटेल,राजेन्द्र विश्वकर्मा,बबलू सहित अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।वही एसीपी रोहनिया गौरव कुमार का कहना रहा की वीडिए द्वारा ओम प्रकाश पटेल को निर्माणाधीन मकान का कार्य रोकने के लिए नोटिस दिया गया था लेकिन काम नहीं रुका था इसके बाद मौका मुवाना किया गया और कार्य रोकने की चेतावनी भी दी गई दोबारा कार्य करते पाए गए तो सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।