आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन इजा के जनपद बहराइच शाखा गठन हेतु बैठक संपन्न
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन इजा के जनपद बहराइच शाखा गठन हेतु बैठक संपन्न
आइडियल इंडिया न्यूज़
सीताराम मद्धेशिया श्रावस्ती
बहराइच। आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक देवी पाटन मंडल अध्यक्ष सीताराम मद्धेशिया के नेतृत्व में रोपड़िया ,बहराइच में पत्रकार अमित गुप्ता के आवास पर संपन्न हुई ।बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीताराम मद्धेशिया ने कहा कि देवीपाटन मंडल में इजा के गठन हेतु चारों जनपद के पत्रकारों से बातचीत किया जा रहा है और बहराइच में जिला अध्यक्ष की घोषणा शीघ्र किया जाएगा।
श्री मद्धेशिया ने बताया कि आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकारों का अखिल भारतीय स्तर पर कार्य करने वाला 23 वर्षीय पंजीकृत संस्था है , जो कि पत्रकारों के हित
मान सम्मान के लिए सदैव काम कर रहा है।
इजा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रमोद वॉचस्पति, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव संजय कुमार पांडे, उ प्र प्रदेश प्रभारी विवेकानंद पांडे द्वारा विचार विमर्श करके शीघ्र ही देवी पाटन मंडल के सभी जिलों में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा कर दी जाएगी। इसी के साथ ही वर्ष 2024 में पत्रकारों का सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा। बैठक में अनूप टण्डन गोंडा, अमित गुप्ता ,अनमोल शुक्ला, गोपाल रस्तोगी, पुनीत कुमार, विनय सिंह,शरद शर्मा, सनत कुमार आदि अनेक पत्रकार उपस्थित थे।