घर से खेत जा रहे किसान की सड़क हादसे में मौत*

*घर से खेत जा रहे किसान की सड़क हादसे में मौत*

*आइडियल इंडिया न्यूज़ ऋषभदेव मिश्रा बड़ागांव वाराणसी*

स्थानीय क्षेत्र के ग्राम सभा बौलिया के किसान उमराव प्रजापति उम्र लगभग 55 वर्ष अपने घर से खेत पर साइकिल से जा रहे थे। ग्राम सभा बौलिया के ही गोविंद यादव पुत्र हृदय यादव उम्र लगभग 20 वर्ष अपाचे मोटरसाइकिल से स्टंट करते हुए बहुत तेजी से आ रहा था और किसान उमराव प्रजापति को धक्का मार दिया। जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उनके सर, मुख एवं कान से बहुत अधिक रक्तस्राव होने लगा और वह कोमा में चले गए। परिजनों को सूचना मिलने पर उनको बसनी स्वास्थ्य केंद्र पर तत्काल ले जाया गया। डॉक्टर ने दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल पांडेयपुर के लिए रेफर कर दिया। दीनदयाल पहुंचने पर वहां के डॉक्टरों ने तत्काल ट्रामा सेंटर (बी एच यू )के लिए के लिए रेफर कर दिया ।ट्रामा सेंटर पहुंचने पर डॉक्टर ने किसान को मृत घोषित कर दिया। किसान उमराव प्रजापति बहुत ही मृदुल स्वभाव के थे। परिवार में इकलौते कमाने वाले व्यक्ति थे। उनके पीछे तीन पुत्र व तीन पुत्री व पत्नी छोड़ गए। आरोपी के खिलाफ बड़ागांव थाने में मुकदमा पंजीकृत करके तलाश की जा रही है। आरोपी गोविंद यादव अपनी अपाचे मोटरसाइकिल लेकर घटना के बाद से गायब है और उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed