जिले में के टापरों में सुभद्रा कुमार इंटर कॉलेज बसनी का वर्चस्व बरकरार।

जिले में के टापरों में सुभद्रा कुमार इंटर कॉलेज बसनी का वर्चस्व बरकरार।

आइडियल इंडिया न्यूज़

ऋषभदेव मिश्रा बड़ागांव वाराणसी।

हाई स्कूल में अनीता पटेल एवं अनिल कुमार ने प्राप्त किया जिले में छठा स्थान ।वही इंटर में तन्मय शर्मा ने जिले में सातवां स्थान पाकर किया क्षेत्र का नाम रोशन।

 

 

राजकीय हाई स्कूल हसनपुर बड़गांव में पढ़ने वाले अनिल कुमार निवासी दादूपुर ने बगैर कोचिंग के हाई स्कूल की परीक्षा में 95% अंक हासिल कर अपना विद्यालय का एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है ।अपनी सफलता का श्रेय शिक्षक भरत लाल को देते हुए बताया कि वह इंजीनियर बनना चाहता है । मां ग्रृहणी है तथा छात्र की एक बड़ी बहन एवं एक छोटा भाई भी है।

बसनी (बड़ा गांव )के सुभद्रा कुमारी इंटर कॉलेज में पढ़ने वाला तन्मय शर्मा निवासी ग्राम बौलिया,इंटर की परीक्षा में 94.6 ०अंक पाकर अपनी सफलता पर झूम उठा। अपनी सफलता का श्रेया माता-पिता एवं विद्यालय के शिक्षकों को देते हुए उसने बताया कि वह भविष्य में शिक्षक बनना चाहता है। पिता राजेश शर्मा किसान हैं एवं मां मीनू कुमारी शिक्षामित्र हैं एवं एक बड़ी बहन है।

अनीता पटेल भी रामपुर (बड़ागांव )निवासी सुभद्रा कुमार इंटर कॉलेज में हाई स्कूल परीक्षा में 95 % अंक हासिल कर क्षेत्र एवं विद्यालय का नाम रोशन करने वाली छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेया माता-पिता व शिक्षक को देते हुए बताया कि वह भविष्य में डॉक्टर बनना चाहती है। स्कूल की पढ़ाई के अलावा कोचिंग और घर पर चार-पांच घंटे की पढ़ाई करने वाली छात्रा के पिता मधुबन पटेल एक किसान हैं एवं मां ग्रृहणी है ।छात्र को एक भाई और एक बहन है, जो उससे बड़े हैं। विद्यालय के प्रबंधक सतीश कुमार सिंह, प्रधान लिपिक अखिलेश कुमार सिंह एवं नीरज कुमार सिंह एवं शिक्षकों ने दोनों का मुंह मीठा करा कर माल्यार्पण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए छात्रों एवं उनके परिजनों को बधाई दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed