सिर्फ़ 7 माह में ही हो गया लव मैरिज का दुःखद अंत.. प्रेममें अंधी होकर शादी करनेवाली लड़कियां खास ध्यान दें
सिर्फ़ 7 माह में ही हो गया लव मैरिज का दुःखद अंत..
प्रेममें अंधी होकर शादी करनेवाली लड़कियां खास ध्यान दें
आइडियल इंडिया न्यूज़
हरिओम सिंह स्वराज लखनऊ
*दरिंदा बन गया शौहर,*
*जिन्दा ही जला दिया बीवी को..*
*अब पुलिस ने दर्ज की FIR*
UP के आगरा में 7 माह पहले प्रेम विवाह करके घर बसाने वाली मुस्कान को उसके शौहर अमन ने जिन्दा जलाकर मार डाला,
आरोप है की कमरे में युवती को बंद करके अमन ने आग लगा दी, जिससे 23 साल की मुस्कान की मौत हो गई,
*क्या रही वजह..*
मुस्कान के बैंक खाते में अलीगढ से कुछ नकदी आई थी, अमन को शक था की मुस्कान किसी और लड़के से भी बात करती है.. उसी ने यह पैसा भेजा है, इसी बात पर दोनों में विवाद हुआ और यह वारदात हो गई,