हाथरस धर्म सभा में मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्रवादी मंच ने कैंडल मार्च निकाला।
हाथरस धर्म सभा में मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्रवादी मंच ने कैंडल मार्च निकाला।
आइडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी” मीरजापुर
हाथरस के धर्मसभा की भगदड़ हुए मृतकों के आत्मा की शांति के लिए राष्ट्रवादी मंच के मनोज श्रीवास्तव ने 5 जुलाई को अपने कार्यकर्ताओ के साथ कैंडल मार्च निकाल कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया। कैंडल मार्च नगर के चौबे टोला रामटेक से आरंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए संकट मोचन पर जाकर श्रद्धांजलि सभा में परिवर्तित हो गया।
इस अवसरपर मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस मामले के आरोपियों को चिंहित कर कठोर कार्रवाई किया जाए , ताकि भविष्य में धर्म के नाम पर इस प्रकार के हाथों से हादसों की पुनरावृत्ति ना हो। कहा कि धर्म के नाम पर हाथरस में भगदड़ से122 से अधिक लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किया जाना समय की मांग हैं,कैंडिल मार्च में आनंद अग्रवाल , रवि पुरवार , रवि शंकर साहू , राकेश सोनी , राम दत्त पाण्डेय , अनिल गुप्ता ,मनोज दमकल , संतोषी निषाद , सचिन कुमार , शिवम चमार ,राजेश सोनकर , अंकुर श्रीवास्तव ,मोहित गुप्ता, विजय साहू , मुकेश साहू , बंटी सोनकर , जितेंद्र चंद्र यादव ,पवन अग्रहरी, दीपक श्रीवास्तव , पंकज दुबे, सुशील कुमार, अनूप गुप्ता, सचिन ऊमर, संजय पटेल , हर्षित कसेरा एवं ऋत्विक पुरवार आदि प्रमुख रुप से शामिल थे।