स्मार्टफोन का उपयोग सिर्फ शिक्षा क्षेत्र में करें इसका दुरुपयोग न करें छात्र- जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य*
*स्मार्टफोन का उपयोग सिर्फ शिक्षा क्षेत्र में करें इसका दुरुपयोग न करें छात्र- जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य*
कैंब्रिज प्राइवेट आईटीआई कॉलेज में टैबलेट स्मार्टफोन वितरण,छात्रों का खिला चेहरा
आइडियल इंडिया न्यूज़ धीरज पांडे मिर्जामुराद वाराणसी
रोहनिया।आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के खेमईपुर ढढ़ोरपुर कोईली स्थित कैंब्रिज प्राइवेट आईटीआई कॉलेज पर बुधवार को डायरेक्टर अजीत मौर्य की देखरेख में स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना के तहत आयोजित टैबलेट स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य ने सत्र 2021-23 के आईटीआई के छात्रों को नि:शुल्क टैबलेट स्मार्टफोन का वितरण किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य ने उपस्थित छात्रों को केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना डिजिटल इंडिया के बारे में विस्तार पूर्वक जागरुक करते हुए सभी छात्रों से अनुरोध किया कि इस स्मार्टफोन का सिर्फ शिक्षा क्षेत्र में उपयोग करें और इसका दुरुपयोग न करें। कॉलेज के प्रबंधक जितेंद्र एवं सोमारू लाल ने मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य को पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन आकाश मौर्य ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डायरेक्टर अजीत कुमार,प्रबंधक जितेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य अरविंद कुमार, अनिल कुमार मौर्य,अंशु सिंह , अमरजीत, रणजीत, दीपक सहित कॉलेज के छात्र गण उपस्थित रहे।