डीपीआरओ ने पंचकोशी पड़ाव का निरीक्षण कर साफ सफाई हेतु दिया निर्देश
*डीपीआरओ ने पंचकोशी पड़ाव का निरीक्षण कर साफ सफाई हेतु दिया निर्देश*
आइडियल इंडिया न्यूज़ धीरज पांडे मिर्जामुराद वाराणसी
रोहनिया।सावन में होने वाले पंचकोशी यात्रा को लेकर यात्रियों की सुविधा हेतु बुधवार को डीपीआरओ आदर्श तथा एडीपीआरओ राकेश यादव ने भीमचण्डी स्थित पंचकोशी यात्रा के दूसरे पड़ाव का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान यात्रियों के ठहरने के लिए धर्मशाला, शौचालय तथा तालाब की साफ सफाई, तथा पीने के पानी व बिजली आदि सुविधा व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु एडीओ पंचायत प्रवीण कुमार सिंह व ग्राम पंचायत अधिकारी (सचिव) ललित कुमार को निर्देशित किया। जिसके उपरांत एडीओ पंचायत प्रवीण कुमार सिंह ने सफाई कर्मचारियों की टीम लगाकर मंदिर परिसर, तालाब, धर्मशाला व शौचालय का जोर शोर से साफ सफाई शुरू कराया।