काशी विश्वनाथ मंदिर में नहीं जाएगी कांवड़,* *आम दर्शनार्थियों के साथ कांवड़ियों को कतार में करना होगा दर्शन,*
*काशी विश्वनाथ मंदिर में नहीं जाएगी कांवड़,*
*आम दर्शनार्थियों के साथ कांवड़ियों को कतार में करना होगा दर्शन,*
जयचंद वाराणसी
काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन के महीने में शिव भक्तों के उमड़ने वाले हुजूम को देखते हुए खास व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
तीन दिन बाद 22 जुलाई से सावन शुरू हो रहा है। इस बार सावन के पहले ही दिन सोमवार पड़ रहा है। भक्तों को सड़क पर कतार नहीं लगानी पड़े इसलिए मंदिर चौक में ही जिग जैग बैरिकेडिंग की संख्या बढ़ा दी गई है। इससे धूप और गर्मी से श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी। इसके अलावा भी कई व्यवस्था की जा रही हैं।
हालांकि इतनी ढेर सारी व्यवस्थाओं के बाद भी कांवड़ियों को आम दर्शनार्थियों की तरह कतार में ही लगकर बाबा विश्वनाथ का दर्शन और अभिषेक करना होगा। उनकी कांवड़ मंदिर के अंदर नहीं जाएगी। उसे बाहर ही रखकर दर्शन करने जाना होगा।श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विश्व भूषण मिश्र ने सावन व्यवस्थाओं के बार में बताते हुए गुरुगुवार को कहा कि हर साल की तरह इस बार भी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इस बार सावन में पांच सोमवार पड़ रहा है। उसे देखते हुए मंदिर के अंदर जिगजैग रेलिंग की संख्या बढ़ा दी गई है। इससे श्रद्धालुओं को बाहर सड़क पर नहीं लगना होगा। मंदिर चौक पर ही उन्हें कतारबद्ध होना होगा।