मेडिकल कालेज के दो कर्मचारियों ने किया सोलह लाख रुपये का गबन

मेडिकल कालेज के दो कर्मचारियों ने किया सोलह लाख रुपये का गबन
आइडियल इंडिया न्यूज़ जयचन्द वाराणसी
वाराणसी/-रोहनिया थाना क्षेत्र के भदवर स्थित एक प्राइवेट मेडिकल कालेज के दो कर्मियों पर कालेज के प्राचार्य की तहरीर पर गबन का मुकदमा दर्ज हुआ है।दोनों ही कर्मचारियों पर आरोप है की उन्होंने कालेज के नर्सिंग स्कूल के सत्र 2023-24 के विद्यार्थियों से फीस की वसूली की गई जो करीब 16.27 लाख रुपए है।फर्जी रसीद छात्रों को दी और कालेज में वो पैसे जमा नहीं कराए।फिलहाल इस संबंध में कालेज के प्राचार्य ने तहरीर दी है।जिस पर मुकदमा दर्ज कर रोहनिया पुलिस कार्रवाई में जुट गई।प्राचार्य डॉ विजयसुगना वी ने पुलिस को बताया की भदवर स्थित हेरिटेज मेडिकल कालेज में नर्सिंग स्कूल पांच वर्षों से संचालित किया जा रहा है।नर्सिंग स्कूल में ऑफिस असिस्टेंट के रूप में शिवबली मौर्या निवासी बेनीपुर थाना मिर्जामुराद पांच सालों से कार्य कर रहे हैं,इसके अलावा शिवांश सिंह निवासी मनोरथपुरी कालोनी लेन नंबर साथ करमनवीर थाना चितईपुर 2022 से सह अध्यापक के पद पर नियुक्त हैं।डॉ विजयसुगना वी ने आगे बताया की दोनों ने आपसी मिली भगत से स्कूल प्रबंधन के निर्देश के बगैर ही शिवबली मौर्या द्वारा शिवांश सिंह को फीस वसूली के लिए नियुक्त कर दिया।दोनों ही कर्मचारियों ने नर्सिंग स्टूडेंट्स से सत्र 2023-24 की फीस वसूली गई और सभी छात्रों को रसीद भी दी गई पर पैसा जमा नहीं किया।जांच करने पर स्टूडेंट्स के पास नकली रसीद मिली जो कुल सोलह लाख सत्ताइस हजार रुपए हैं।पुलिस को तहरीर देते हुए प्राचार्य ने बताया की दोनों ने ही संस्था के साथ धोखा करते हुए सोलह लाख रुपए का गबन किया है।इस पर पुलिस ने धोखाधड़ी और कूटरचना के मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।वही इस बाबत प्रभारी निरीक्षक रोहनिया राजू सिंह ने बताया की मामले की जांच की जा रही है।