अभिनव अरुण ग़ज़ल के लिए तो मुनक्का भोजपुरी गीत के लिए सम्मानित* – चेतना कविता पुरस्कार- 2024
*अभिनव अरुण ग़ज़ल के लिए तो मुनक्का भोजपुरी गीत के लिए सम्मानित*
– चेतना कविता पुरस्कार- 2024
– मोहम्मद रफी को दी गई स्वरांजलि
आइडियल इंडिया न्यूज़
जयचंद वाराणसी
पीडीडीयू नगर (मुगलसराय)
चेतना साहित्यिक मंच चन्दौली द्वारा बुधवार को स्थानीय आर्य समाज मंदिर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया I इसमें वाराणसी के ग़ज़लकर अभिनव अरुण को दुष्यंत कुमार हिंदी ग़ज़ल सम्मान तो चंदौली की मुनक्का मौर्या को रामजीयावनदास बावला सम्मान से नवाजा गयाI उनके आलावा सम्मान समारोह में शामिल न हो पाने वाले दिल्ली के आचार्य अनमोल को गोपाल दास नीरज गीत सम्मान व बिहार की डॉ शिप्रा मिश्रा को सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला काव्य सम्मान की घोषणा की गईI उन लोगों को कोरियर से सम्मान पत्र भेजा जाएगा I
कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी की स्मृति में वर्ष 2024 के लिए चेतना कविता सम्मान का आयोजन किया गया था I इसमें पूरे देश से रचनाकारों ने अपनी रचनाएं भेजी थीं ई
निर्णायक मंडल के शिवकुमार पराग जी (देश के जाने -माने गज़लकार व गीतकार )
केशव शरण जी ( प्रसिद्ध कवि व ग़ज़लकार ) धर्मेंद्र गुप्त साहिल जी ( प्रसिद्ध ग़ज़लकार व काव्य छंद मर्मज्ञ )
द्वारा अलग -अलग कर अंको के आधार पर निर्णय दिए गए थे l
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध ग़ज़लकर धर्मेंद्र गुप्त साहिल, विशिष्ट अतिथि पूर्व रेल राजभाषा अधिकारी दिनेश चंद्र, पूर्व प्राचार्य डॉ. अनिल यादव, उपन्यासकार रामजी प्रसाद भैरव,दीनानाथ देवेश,अरुण आर्य, सुरेश अकेला, रौशन मुग़लसरायी सहित अन्य लोग उपस्थित थेI
अध्यक्षता चेतना साहित्य मंच के अध्यक्ष डॉ. उमेश प्रसाद सिंह, अतिथियो का स्वागत चेतना मंच के महामंत्री प्रकाश चौरसिया व धन्यवाद ज्ञापन चेतना मंच के अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता ने कियाI संचालन चेतना मंच के संस्थापक व संयोजक डॉ. विनय कुमार वर्मा ने किया I
*मोहम्मद रफी को दी गई स्वरांजलि*
चेतना सांस्कृतिक मंच द्वारा शहंशाह -ए तरंन्नुम मोहम्मद रफी साहब को कलाकारों ने उनको गीतों को गाकर स्वरांजलि दिया I
स्वरांजलि देने वालों में सर्वश्री ताहिर वारसी, विनोद श्रीवास्तव,एसएन जायसवाल, उमेन्द्र चंदेल, अरुण तिवारी, वापी जी, विजय राही मंगल, सत्येन्द्र, निधि आदि शामिल थे I संचालन चेतना सांस्कृतिक मंच के सचिव प्रमोद आग्रहरी ने किया I