जिम्मेदार के संरक्षण में ग्राम पंचायत तुरसेना में फर्जी हाजिरी लगाने का सिलसिला लगातार जारी प्रधान ,रोजगार सेवक और सचिव फर्जी हाजिरी लगाकर भर रहे अपनी अपनी तिजोरी
जिम्मेदार के संरक्षण में ग्राम पंचायत तुरसेना में फर्जी हाजिरी लगाने का सिलसिला लगातार जारी
प्रधान ,रोजगार सेवक और सचिव फर्जी हाजिरी लगाकर भर रहे अपनी अपनी तिजोरी
आइडियल इण्डिया न्यूज
शरद कपूर बिन्दू मौर्या
पहला सीतापुर
“13 श्रमिकों से काम करावे और फर्जी हाजिरी 54 की लगावे।फिर भी तीनों लोग बड़े ईमानदार कहावे”यह कहावत सत्य तरीके से ब्लाक पहला की ग्राम पंचायत तुरसेना में मनरेगा कार्यो को लेकर फर्जी हाजिरी लगाने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन तुरसेना ग्राम पंचायत सोशल मीडिया के साथ ही समाचार पत्रों में मनरेगा मजदूरी घोटाले की खबरें उजागर होती रहती हैं लेकिन जिम्मेदारो के कानों पर जू तक नहीं रेंग रहे हैं ब्लॉक में तैनात ए पी ओ मनरेगा की चुप्पी उनकी पूरी मिली भगत होने की ओर इशारा कर रही है ताजा मामला ब्लाक पहला की ग्राम पंचायत तुरसेना का बताया जा रहा है जहां पर 17 अगस्त 2024 को 54 श्रमिकों की उपस्थिति लगाई गई ,वही पर हो रहे 2 कार्यों पर श्रमिकों की उपस्थित जमीनी हकीकत देखने के लिए जब मौके का निरीक्षण किया गया तो मौके पर केवल 6 व 7 श्रमिक ही कार्य करते हुए पाए गए सबसे मजेदार बात तो यह है कि मनरेगा कार्य में दिन पर दिन फर्जी हाजिरी लगाई जा रही हैं जब मौके पर ग्रामीणों से कार्य कर रहे श्रमिकों के बारे में बात की गई तो वह दबी हुई जुबान में बताया की जब से काम हो रहा है तब से 12 या 13 श्रमिक लगाए जा रहे हैं तो किसी दिन 12 श्रमिक तो किसी दिन 13 श्रमिक लगाए जा रहे हैं तरीके से ग्राम पंचायत में जिम्मेदारों के संरक्षण में फर्जी मजदूरों की हाजिरी लगाई जा रही है जिस पर जिला प्रशासन भी पूरी तरह से अनजान बना हुआ है इस तरीके से विकास कार्यों के लिए सरकारी धनराशि कुछ जिम्मेदारों द्वारा चूना लगाया जा रहा है जब उच्च अधिकारी को फोन लगाया गया तो फोन ऑफ बताया। अब सवाल यह उठता है कि खबर प्रकाशित होने के बाद इन भ्रष्टाचारियों पर क्या किसी प्रकार की कोई कार्यवाही होगी या फिर भ्रष्टाचारियों के हौसले इसी तरह बुलंद होते रहेंगे।