मौलाना सैय्यद अशहद रशीदी को उत्तर प्रदेश का अमीर ए शरीअत मुंतख़ब होने पर जमीयत उलमा मऊ की जानिब से मुबारक़ बाद*

*मौलाना सैय्यद अशहद रशीदी को उत्तर प्रदेश का अमीर ए शरीअत मुंतख़ब होने पर जमीयत उलमा मऊ की जानिब से मुबारक़ बाद*

आइडियल इंडिया न्यूज़

जावेद अन्सारी मऊ

*मऊ नाथ भंजन -* लखनऊ में इमारत शरिया यू0पी0 की होने वाली मीटिंग में जमीयत उमला यू0पी0 के सूबाई सदर और मदरसा क़ासमियाँ शाही मुरादाबाद के मुहतमिम मौलाना सैय्यद अशहद रशीदी को उत्तर प्रदेश का अमीर ए शरीयत मुंतख़ब किये जाने पर जमीयत उलमा मऊ के अराकीन ने मुबारक़ बाद पेश कर के नेक-ख़्वाहिशात और तमन्नाओं का इज़हार किया और कहा मौलाना अपने मुफ़व्वज़ा मंसब पर रह कर बेहतर काम अंजाम देने की कोशिस करेंगे ख्याल रहे कि इस से पहले जमीयत उलमा ए हिन्द के साबिक जनरल सेक्रेटरी व नाएब सदर मौलाना अब्दुल अलीम फ़ारूक़ी अमीर ए शरीअत थे लेकिन इनके वफ़ात के बाद जगह खाली पड़ी थी जिसके चलते 5 सितम्बर 2024 को दारूल मुबललिगीन लखनऊ में इंतिख़ाबी मीटिंग मुनअक़िद हुई जिसमें बा-इत्तिफ़ाक़ राय मौलाना सैय्यद अशहद रशीदी को उनकी जगह अमीर ए शरीअत मुंतख़ब कर लिया गया जिस पर मसर्रत का इज़हार करते हुए बिल-ख़ुसूस जमीयत उलमा मऊ के ज़िला सदर मौलाना खुर्शीद अहमद मिफ्ताही, नाएब सदर मौलाना सेराज अहमद नोमानी, ज़िला जनरल सेक्रेटरी मौलाना फ़ारूक़ मज़हरी, नाएब सेक्रेटरी मुफ़्ती अब्दुल्लाह नोमानी, शहर सदर मौलाना क़ारी मसीउर्रहमान क़ासमी, शहर जनरल सेक्रेटरी मौलाना मोहम्मद आज़म मिफ्ताही उन्हें बहुत बहुत मुबारक़ बाद पेश की है और कहा है कि हम उम्मीद रखतें हैं कि मौलाना अपने फ़र्ज़-ए-मंसबी को कमा-हक़्क़हु अदा करने की पूरी कोशिस करेंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed