एसपी के निर्देश पर इलाके का जायजा लेने निकले सीओ और कोतवाल

एसपी के निर्देश पर इलाके का जायजा लेने निकले सीओ और कोतवाल
आइडियल इंडिया न्यूज
सरफराज अहमद मऊ
मऊ। गुरूवार को पुलिस अधीक्षक डा0 इलामारन जी के निर्देश पर इलाके की कानून ब्यवस्था का जायजा लेने निकले क्षेत्राधिकारी मऊ के चक्रमण से इलाकाई बदमाशों मे दहशत का माहौल हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस अधीक्षक डा इलामारन जी के निर्देश पर गुरुवार की देर शाम को क्षेत्राधिकारी मऊ और कोतवाल के द्वारा नगर मे मौजूद कानून ब्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान कोतवाल और क्षेत्राधिकारी इलाकाई बदमाशो पर नकेल डालने को लेकर चौकस दिखे। इलाके मे कही कोई बदमास, कानून ब्यवस्था मे कोई खलल न डाल पाए अधीनस्थ कर्मचारियों को सचेत किया। अधिकारी द्वारा नगर का भ्रमण किया।