परतवाड़ा पुलिस स्टेशन में सत्य संशोधन समिति के खिलाफ FIR दर्ज की गई*
*परतवाड़ा पुलिस स्टेशन में सत्य संशोधन समिति के खिलाफ FIR दर्ज की गई*
*पुलिस प्रशासन द्वारा की कार्रवाई की मांग*
आइडियल इंडिया न्यूज़ से
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
परतवाड़ा शहर के तमाम इंसाफ पसंद लोगों की तरफ से आज परतवाड़ा पुलिस स्टेशन में अमरावती जिले में तनाव पैदा करवाने की कोशिश करने वाली सत्य संशोधन समिति के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई गई कारण अचलपुर परतवाड़ा जुड़वा शहर को बदनाम करने का षड्यंत्र रचा गया था प्रशासन द्वारा विनंती की जा रही है की जल्द से जल्द फर्जी सर्वे करने वाली इस समिति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग परतवाड़ा थानेदार से की गई बताया गया है कि यह सत्या संशोधन समिति नागपुर महाराष्ट्र के मैत्री परिवार से है अचलपुर परतवाड़ा शहर में शांति भंग करने का कार्य किया गया पुलिस प्रशासन द्वारा अचलपुर परतवाड़ा शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने का कार्य करती रहती है ऐसी सत्य संशोधन समिति पर पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही की मांग की गई
एफ आई आर दर्ज करवाते समय मौलाना मकसूद रजा साहब नगरसेवक असलम भाई,सल्लू भाई ,सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व नगरसेवक साजिद फुलारी परतवाड़ा UM, के उपअध्यक्ष, शहजाद उर्फ /सद्दू/ भाई के साथ सभी संघटनों के इंसाफ पसंद लोग मौजूद थे