श्री साई परिवार सेवा संगठन ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया
श्री साई परिवार सेवा संगठन ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया
आइडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी” मीरजापुर
मीरजापुर जिले की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था श्रीसाई परिवार सेवा संगठन के द्वारा शुभम गुप्ता की अध्यक्षता व अमित गुप्ता के निर्देशन में 14 सितंबर को एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन रक्त केंद्र मंडलीय जिला चिकित्सालय में किया गया जिसमें डॉ.मनीष ने रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया 22 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन 14 लोग ही रक्तदान कर पाए ,मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ.अरविन्द सिन्हा जी ने संस्था के निरंतर कैंप के अयोजन के लिए अध्यक्ष शुभम गुप्ता को शुभकनाए दिया और कहा कि आप जैसे समाजिक लोगो के वजह से रक्त से झूझ रहे लोगो की मदत करने में सहायता होती है जन सम्पर्क आधिकारी राम कुमार गुप्ता ने रक्तदाताओं को रक्तदान के फायदे के बारे में बताया संस्था की सरंक्षक वंदना राय व अनिल जायसवाल राम करन चौधरी ,अमोल टंडन जी की देख रेख में कार्यक्रम में रक्तदान करने वालों में रोहित गुप्ता, विजय प्रजापति, विशाल प्रजाति,दिलीप गुप्ता , आकाश यादव ,अनोज कुमार, गौरव मिश्र,वात्सल्य तिवारी,दीपक सैनी सुजैब हुसैन,अश्विन कुमार,आशुतोष यादव,शिवेश साहू ,राहुल सोनी शामिल रहे,साईं बाबा के जयकारों के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन संपन्न हुआ ।