स्वर्गीय दलसिंगार यादव जी की चतुर्थ पुण्यतिथि का श्रद्धांजलि समारोह दि 17 सितम्बर को

स्वर्गीय दलसिंगार यादव जी की चतुर्थ पुण्यतिथि का श्रद्धांजलि समारोह दि 17 सितम्बर को
आइडियल इंडिया न्यूज़
संजय पांडेय आजमगढ़
आजमगढ़ पूर्व मंत्री ईमानदारी सादगी के प्रतीक परम पूजनीय स्वर्गीय दलसिंगार यादव जी की चतुर्थ पुण्यतिथि का श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया है। यह आयोजन 17 नंबर सितंबर सितंबर 2024 को आजमगढ़ के प्रतिष्ठित नेहरू हाल में जनपद के अनेक गणमान्य विद्वानों समाजसेवियों के साथ संपन्न होगा।
आप सभी बुद्ध जीवियों समाजसेवियों से अपील है कि अपनी प्रिय नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित करें यह जानकारी पूर्व मंत्री सादगी के प्रति स्वर्गीय दालसिंगार यादव के सुपुत्र गोपालपुर विधानसभा के प्रत्याशी रहे दिनेश यादव ने जानकारी दी।