05/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

वाराणसी– श्री कपाल भैरव बाबा (लाट भैरव) जी की निकली बारात, संपन्न हुआ विवाहोत्सव*

0
IMG-20240917-WA0844

*वाराणसी– श्री कपाल भैरव बाबा (लाट भैरव) जी की निकली बारात, संपन्न हुआ विवाहोत्सव*

आइडियल इंडिया न्यूज़

अंकुर मिश्रा वाराणसी

काशी के न्यायाधीश अनादिकालेश्वर बाबा लाट भैरव का विवाहोत्सव मंगलवार को परंपरागत तरीके से सम्पन्न हुआ, काशी के न्यायाधीश अनादिकालेश्वर बाबा लाट भैरव का विवाहोत्सव मंगलवार को परंपरागत तरीके से हुआ, लाट भैरव प्रबंधक समिति की ओर से दोपहर दो बजे हरतीरथ स्थित इन्ना माई की गली से बारात निकली।

 

मुख्य अतिथि डा० नीलकंठ तिवारी (विधायक/पूर्व राज्यमंत्री, उ० प्र० सरकार) ने बाबा के रजत मुखौटे का षोड्षोपचार पूजन-अर्चन कर बारात शोभायात्रा का शुभारंभ किया, रात्रि में माता भैरवी संग ब्याह रचाएं बाबा लाट भैरव, विश्वेश्वरगंज से निकलेगी भव्य बारात, महादेव की नगरी काशी में उनके अवतार बाबा लाट भैरव का दिनांक 17 सितंबर रात्रि में माता भैरवी संग विवाह हुई संपन्न, इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों और भंडारा का आयोजन भी किया गया, लाट भैरव प्रबंधक समिति के अध्यक्ष वर्तमान पार्षद रोहित जायसवाल के नेतृत्व में शनिवार दोपहर तीन बजे विशेश्वरगंज स्थित इन्ना माई की गली से बारात कज्जाकपुरा लाट भैरव मंदिर के लिए निकली, समिति के कार्यकर्ता विक्रम सिंह उर्फ टोनी ने बताया कि शाम से ही मंदिर में दर्शन-पूजन का क्रम प्रारम्भ हो हो गया है, इस बार 18 सितंबर बुधवार को सायं से ही वृहद भंडारे एवम् खिचड़ी का भी आयोजन किया गया है, इस दो दिनों के दौरान रामबाग में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए है,गोधूलि बेला में बारात के भैरव मंदिर पहुंचते ही बाबा का द्वारपूजन हुआ, तदुपरांत रजत मुखौटे को मंदिर की पांच परिक्रमा कने के बाद विग्रह पर विराजमान कर वैवाहिक अनुष्ठान आचार्य के द्वारा पूर्ण कराया गया, दो किलोमीटर दूरी तय करने में बारात शोभायात्रा को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने में घण्टों लग गए। इससे बारात मार्ग विशेश्वरगंज, भैरवनाथ चौराहा, जतनबर, कतुआपुरा, अंबियामंडी, बलुआबीर, हनुमानफाटक, तेलियाना होते हुए नौआपोखर स्थित लाट भैरव बाजार में बनाए गए जनवासे तक पहुंची। रास्ते में पड़ने वाले सभी मंदिरों को सजाया गया था, श्रीलाट भैरव डमरू दल के 51 सदस्य सबसे आगे निनाद करते चल रहे थे। रास्ते में भक्तों को रथ पर चढ़कर बाबा की आरती व पूजन करने वालो का ताता लगा था, बाबा के भक्तों ने घरों, दरवाजों, चबूतरों से ही बाबा की आरती कर आस्था प्रकट की। छतों व बरामदों से महिलाएं पुष्पवर्षा कर बारात का अभिन्नन्दन करती नज़र आईं, इस दौरान लाट भैरव प्रबंधक समिती की ओर से मुन्ना लाल यादव , विक्रम सिंह उर्फ टोनी, कोषाध्यक्ष छोटन केशरी, मंदीप सोनकर, छोटेलाल जायसवाल, उपाध्यक्ष रविन्द्र जायसवाल, बसंत सिंह राठौर, रिंकू मोदनवाल, आदि लोग उपस्थित रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed