हिन्दू धर्मावलंबियों के मंदिर में सांई बाबा का मंदिर या सांई बाबा के मंदिर में सनातन धर्म के देवी – देवताओं की प्रतिमा सरासर ग़लत
आइडियल इंडिया न्यूज़
जयचंद वाराणसी
सनातन – हिन्दू धर्मावलंबियों के मंदिर में सांई बाबा का मंदिर या सांई बाबा के मंदिर में सनातन धर्म के देवी – देवताओं की प्रतिमा सरासर ग़लत है ।इस पर रोक लगाना चाहिए और हमलोगों के प्राचीन वेदों, पुराणों, उपनिषदों के खिलाफ है। सनातन रक्षक दल के अध्यक्ष -अजय शर्मा ने काशी में सांई बाबा के मंदिर और सनातन धर्म के मंदिर से साईं बाबा के मंदिर से कहीं अन्यत्र स्थापित करने की पहल किया है।उस पर शासन- प्रशासन न्याय संगत पहल करें। अजय शर्मा को गिरफ्तार करके उनकी आवाज को दबाने का प्रयास सरासर ग़लत है।इस पर भारत सरकार और समस्त भारत वर्ष के विभिन्न प्रदेशों के शासन – प्रशासन से जुड़े जिम्मेदार लोगों को गम्भीरता पूर्वक विचार करने की अत्यन्त आवश्यकता है। जिससे सनातन धर्मावलंबियों की सदभावनाए आहत ना हो। उक्त उदगार वाराणसी में सर्वदलीय गौ रक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक ने व्यक्त करते हुए शासन – प्रशासन से आग्रह किया कि यथा शीघ्र अजय शर्मा को रिहा किया जाय। उनके ऊपर लगाए मुकदमों की धाराओं को वापस लिया जाय।