21/08/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

काशी हिन्दी विद्यापीठ का नवीन स्थापना, विशेष मानद/मानद सम्मान समारोह-16 नवम्बर 2024 को पूर्वाह्न्-11 बजे से वाराणसी में होगा-

0
IMG-20241103-WA0465

काशी हिन्दी विद्यापीठ का नवीन स्थापना, विशेष मानद/मानद सम्मान समारोह-16 नवम्बर 2024 को पूर्वाह्न्-11 बजे से वाराणसी में होगा-

 

आइडियल इंडिया न्यूज़

जयचंद वाराणसी

 

-वाराणसी -काशी हिन्दी विद्यापीठ नवीन स्थापना, विशेष मानद, मानद सम्मान समारोह डाक्ट्रेट मानद समतुल्य 16 नवम्बर 2024 को पूर्वाह्न् -11बजे बजे से महामना मालवीय सभागार, काशी सेवा समिति, शाह नर्सिंग होम के ठीक सामने, रामकटोरा, लहुराबीर, वाराणसी, उत्तर प्रदेश में होगा।जिसका शुभ उदघाटन जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री नरेन्द्रानन्द सरस्वती जी महाराज -काशी, पूर्व कमिश्नर एवं विभिन्न जनपदों में जिलाधिकारी डॉ.कमल टावरी,दी सेंट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी के पूर्व अध्यक्ष डॉ.राम अवतार पाण्डेय एडवोकेट, एक्स कर्नल रणजीत उपाध्याय, डॉ.अजमेर कैंथ – न्यूजीलैंड , प्रख्यात समाजसेवी प्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश के प्रमुख संरक्षण में प्रयागराज के पूर्व जिला जज एवं अंतर्राष्ट्रीय गज़लकार डॉ. चंद्रभाल सुकुमार के अध्यक्षता एवं पूर्व जिलाधिकारी एवं वर्तमान हिन्दी साहित्य भारती के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री डॉ. राजीव शर्मा- मुख्य अतिथि, हिन्दी साहित्य भारती के प्रदेश अध्यक्ष प्रहलाद वाजपेई एवं पूर्व रेलवे के राजभाषा अधिकारी दिनेशचन्द्रा – अतिविशिष्ट अतिथिद्वय के गरिमामयी उपस्थिति में विद्यापीठ कुलाधिपति कवि सुखमंगल सिंह मंगल, कुलपति डॉ.संभाजी राजाराम बाविस्कर के कर-कमलों द्वारा विशेष मानद/मानद सम्मान विद्यापीठ द्वारा संचालित अखिल भारतीय योग क्रिया ध्यान परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरनाथ दुबे एवं महिला शाखा की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ. रीता पाण्डेय और अखिल भारतीय लेखक कवि कलाकार परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रमोद वाचस्पति, राष्ट्रीय महासचिव कवि ओमप्रकाश द्विवेदी ओम्,एवं महिला शाखा की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ.वीना सिंह रागी , राष्ट्रीय महासचिव डॉ.अरूणा पाठक आभा, के स्वागत संयोजन में प्रदेश प्रभारी कवि सुधीर श्रीवास्तव – गोण्डा,प्रदेश अध्यक्ष -डॉ. धर्मदेव यादव धर्मेश, प्रदेश महासचिव- कवि गिरिराज शर्मा, महिला शाखा की प्रदेश महामंत्री कवयित्री सुमति श्रीवास्तव ,युवा प्रदेश अध्यक्ष- भोजपुरी गायक गोपाल त्रिपाठी, महिला शाखा की प्रदेश अध्यक्ष आकाशवाणी, दूरदर्शन की प्रख्यात कवयित्री एवं भजन गायिका अनीता मिश्रा के सह-संयोजन में होगा। कवि सम्मेलन का संचालन महिला शाखा की राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अरूणा पाठक आभा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन भजन गायिका अनीता मिश्रा करेंगी और समय-समय पर आवश्यकता महसूस होने पर संचालन एवं प्रमुख संयोजन कुलसचिव कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक एवं सम्मान समारोह का संयोजन कोषपाल -पवन कुमार सिंह एडवोकेट करेंगे। आयोजन के दौरान काशी हिन्दी विद्यापीठ केंद्रीय कार्यकारिणी से जुड़े इक्कीस पदाधिकारियों एवं सदस्यों और काशी हिन्दी विद्यापीठ से सम्बद्ध अखिल भारतीय योग क्रिया ध्यान परिषद् एवं अखिल भारतीय लेखक कवि कलाकार परिषद् के पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र, स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम आदि भेंट करके प्रमुख संरक्षक मण्डल, मुख्य अतिथि, अति विशिष्ट अतिथि द्वारा विशेष रूप से प्रोत्साहित भी किया जाएगा। विशेष मानद/मानद सम्मान में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को विद्या- वाचस्पति, विद्या -सागर, हिन्दी साहित्य शिरोमणि सहित अनेकों सम्मान भी भेंट किया जाएगा। विशेष जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर -9450364292 पर या 6306057870 पर संपर्क किया जा सकता है। आयोजन में सिर्फ प्रवेश की अनुमति विशेष आमंत्रित अतिथि, आयोजन समिति से जुड़े लोगों, सहभागी बनने वाले पूर्व सूचित करने वाले लोगों के अतिरिक्त आजीवन या सक्रीय सदस्यता लेने वाले लोगों के अतिरिक्त किसी भी अपरिचित लोगों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। उक्त जानकारी प्रमुख संयोजक कवि इंद्रजीत निर्भीक एवं सह संयोजक कवि विनय बहुमुखी ने संयुक्त रूप से दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed