हैदराबाद अवध चेतना मंच सोसाइटी के दीपावली मिलन समारोह हैदराबाद तेलंगाना में अमीरपेट के राजस्थानी बालाजी भवन में संपन्न हुआ।

हैदराबाद अवध चेतना मंच सोसाइटी के दीपावली मिलन समारोह हैदराबाद तेलंगाना में अमीरपेट के राजस्थानी बालाजी भवन में संपन्न हुआ।
आइडियल इंडिया न्यूज़
ब्यूरो डेस्क हैदराबाद
आयोजन में मंच के बहुसंख्य सदस्यों ने हर्षोल्लास के साथ सहभागिता की। इस वर्ष आयोजन का महिला सशक्तिकरण पर समर्पित था। समारोह का प्रारंभ मंच की वरिष्ठ महिला सदस्यों द्वारा श्री राम दरबार पर पुष्प माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ ततपश्चात मंच के संरक्षक व पूर्व अध्यक्ष डी एस तिवारी जी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मंच मात्र सोसाइटी नहीं है अपितु परिवार है। हम सभी एक दूसरे से एक सूत्र में बँधे हुए हैं यदि ये कहूँ कि एक दूसरे के पूरक हैं तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। हम एकल जीवन भी जी सकते हैं और प्रसन्न भी रह सकते हैं परन्तु आनन्द की अनुभूति समूह में ही आता है और ये मंच वही समूह है जहाँ हमें आनद की अनुभूति होती है। हम सामाजिक रूप से पूर्ण होते हैं। जीव- जंतु, पेड़-पौधे सभी समूह में ही अच्छे लगते हैं फिर हम तो मनुष्य हैं, ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ कृति हम इससे अछूते कैसे रह सकते हैं।
हमें ये सूचना देते हुए अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है कि हमारे मंच ने इस वर्ष के समारोह का विषय महिला सशक्तिकरण रखा है। हम समाज में महिलाओं के योगदान को अनदेखा नहीं कर सकते। सृष्टि की रचना से उसके पालन पोषण तक स्त्रियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उनके त्याग और समर्पण को किसी भी स्तर पर अनदेखा नहीं किया जा सकता है। हमें समाज में हो रहे नारी अत्याचार, शोषण के विरुद्ध एक स्वर में आवाज उठाने की आवश्यकता है। अवध चेतना मंच अपने इस संकल्प के प्रति दृढ़ प्रतिज्ञ है और अपने स्वर को हर स्तर तक पहुंचाने हेतु कार्यरत रहेगा।
इसके पश्चात मंच द्वारा पांच महिला सदस्यों श्रीमती डॉ अर्चना पाण्डेय श्रीमती सुमन पाण्डेय श्रीमती नेहा पाण्डेय श्रीमती श्वेता तिवारी व श्रीमती प्रतिमा मिश्रा को अवध चेतना मंच उत्कृष्टता सम्मान ( महिला ) प्रदान किया गया। श्रीमती सुमन पाण्डेय व अन्य ने सम्मान हेतु मंच को धन्यवाद दिया।
इस समारोह में जन सेवा संघ के संस्थापक वी डी चौबे जी उपस्थित हुए उन्होंने अपने वक्तव्य में मंच द्वारा किये जाने वाले कार्यक्रमों की सराहना की और कहा कि जब आज के समय में लोग एकल जीवन की तरफ जा रहेहैं ऐसे में अवध चेतना मंच द्वारा पारिवारिक मूल्यों को स्थापित करने एवं सभी को एक सूत्र में पिरोने का जो प्रयास कर रहा है ये सराहनीय है इसके लिए मंच धन्यवाद का पात्र है। उन्होंने मंच के सभी कार्यक्रमों में शामिल होने का वचन दिया।
राष्ट्रीय ब्राम्हण महासंघ व हिन्दू प्रचार संघ के राष्ट्रीय पदाधिकारी राजेश मिश्रा जी एवं कार्यकारिणी ने अवध चेतना मंच के वरिष्ठ पदाधिकारियों का सम्मान किया एवं मंच को धन्यवाद किया।
नव प्रवेशी सदस्य सीमा कुमारी ने इस वर्ष मंच की सदस्यता ग्रहण की एवं मंच के पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि ये उनका सौभाग्य है कि उन्हें इस पारिवारिक मंच में शामिल होने का सौभाग्य मिला, उन्होंने मंच के सभी कार्यक्रमों में सहभागिता का वचन दिया।
राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एस पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि मंच अपने सभी सदस्यों व समाज के सभी वर्गों के लिए हर समय प्रस्तुत रहता है। ये हम सबका सौभाग्य है कि हमें इस मंच का सन्निद्धय प्राप्त हुआ है। मंच सभी के सुख दुख में अपनी पूरी सहभागिता सुनिश्चित करता है जो अत्यंत महत्वपूर्ण है।
जय प्रकाश शुक्ला जी ने अपने संबोधन में मंच के कार्यों की सराहना की उन्होंने कहा कि इस वर्ष मंच ने महिला सशक्तिकरण को अपना विषय बनाया जिसके लिए मंच की कार्यकारी धन्यवाद के पात्र हैं। महिलाओँ पर बढ़ते अत्याचार का सभी लोगों ने एकमत से विरोध व्यक्त किया सभी का मत रहा कि समाज को ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता है हमें अभी वर्गों में जागरूकता लाने की जरूरत है जिससे महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार को रोका जा सके। इस पर समाज के सभी क्षेत्रों में कार्य करने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में श्रीमती चंद्रकला शुक्ला, श्रीमती किरण तिवारी, श्रीमती अनिता तिवारी, श्रीमती सुमन पाण्डेय, श्रीमती नीलम पाण्डेय एवं अन्य महिलाओं ने सामूहिक भजन व आरती का गायन कर मंच को भक्तिपूर्ण कर दिया।ततपश्चात उपथिति सभी सदस्यों ने स्वादिष्ट प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रस्ताव द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन अजय कुमार पाण्डेय ने किया उन्होंने सभी सदस्यों का आयोजन में उपस्थित होने पर धन्यवाद दिया और निवेदन किया कि सभी सदस्य मंच का आगामी कार्यक्रमों में ऐसे ही बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते रहें व मंच को अपना आशीर्वाद प्रदान करते रहें।