सामुदायिक शौचालय में लगा ताला ग्रामीण खुले में शौच जाने को मजबूर। स्वच्छ भारत मिशन योजना को प्रधान व सचिव लगा रहे पलीता ।

सामुदायिक शौचालय में लगा ताला ग्रामीण खुले में शौच जाने को मजबूर।
स्वच्छ भारत मिशन योजना को प्रधान व सचिव लगा रहे पलीता ।
आइडियल इंडिया न्यूज शरद कपूर
बिन्दू मौर्या सीतापुर
खैराबाद सीतापुर विकास खण्ड खैराबाद में अधिकतर ग्राम पंचायत के सामुदायिक शौचालय में ताले में कैद है । केंद्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को प्रधान व सचिव की मिलीभगत से कागज पर संचालन करने में लगे हैं । जबकि सरकार लाखों रुपए खर्च कराकर ग्रामीण तक सुविधाओं का लाभ पहुंचने में लगी है । अब ऐसे में सवाल उठता है की जिम्मेदार अधिकारी संज्ञान लेकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करें । जिससे योजनाओं का लाभ धरातल पर पहुंच सके । और ग्रामीण उन सुविधाओं का लाभ ले सकें । ताजा मामला ग्राम पंचायत कैथाभारी,व परसेहरा में बने पुरुष एवं महिला सामुदायिक शौचालयों पर ताला लगा हुआ है, जिससे ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सरकार द्वारा खुले में शौच मुक्त (ODF) अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में लाखों रुपए खर्च कर शौचालय निर्माण कराए गए थे, लेकिन देखरेख और संचालन की कमी के कारण यह प्रयास विफल होता नजर आ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि शौचालय का निर्माण तो हुआ, लेकिन इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है। शौचालय में हमेशा ताला लगा रहता है, जिससे मजबूरन खुले में शौच के लिए जाना पड़ रहा है। महिलाओं को इस स्थिति में सबसे अधिक परेशानी हो रही है, क्योंकि उन्हें सुबह-शाम शौच के लिए सुरक्षित स्थान तलाशने में परेशानी उठानी पड़ती है।
स्थानीय निवासी रमेश कुमार, रामासरे आदि ने बताया, “शौचालय की चाबी किसके पास है, यह किसी को नहीं पता। कई बार ग्राम प्रधान और सचिव तथा संबंधित अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।” वहीं, गांव की महिला गुड्डी ,सुनीता देवी, लक्ष्मी, पूजा ,माया ने कहा, “हमें सरकार ने शौचालय तो दिया, लेकिन जब यह खुलता ही नहीं तो इसका कोई फायदा क्या?”ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सामुदायिक शौचालय को खोला जाए और इसकी नियमित सफाई एवं देखभाल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। अब देखना होगा कि स्थानीय प्रशासन इस समस्या को हल करने के लिए क्या कदम उठाता है। वहीं गांव वालों का कहना है कि खंड विकास अधिकारी ग्राम पंचायत परसेहरा में भ्रमण पर आते नहीं जिससे विकास की योजनाओं को हकीकत देख सकें। जिससे विकास के नाम पर हो रही लूट को रोका जा सके।
क्या बोले जिम्मेदार
जब ग्राम प्रधान से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो वे उपलब्ध नहीं थे।
सचिव राजकुमार को फोन से जानकारी लेनी चाहिए तो फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा ।
सामुदायिक शौचालय खुलने का समय सुबह छः से दस बजे तक शाम चार से आठ बजे तक अगर इस दौरान शौचालय बंद पाया गया तो कार्यवाही की जाएगी ।
ओ पी सिंह
सहा, वि,अ, पंचायत