अखिलेश और ओवैसी सहित 7 नामजद और 2 हजार अज्ञात लोगों पर केस दर्ज करने की अर्जी पर सुनवाई टली
वाराणसी : अखिलेश और ओवैसी सहित 7 नामजद और 2 हजार अज्ञात लोगों पर केस दर्ज करने की अर्जी पर सुनवाई टली
आइडियल इंडिया न्यूज़
अनुराग पान्डेय जयचन्द वाराणसी
वाराणसी। ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग मिलने के दावे के बीच अधिवक्ता हरिशंकर पांडेय के द्वारा दी गयी अखिलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी सहित 2 हजार अज्ञात लोगों पर केस दर्ज करने की अर्जी पर गुरुवार को सुनवाई टल गयी। यह सुनवाई एसीजेएम 5thकी अदालत में होनी थी। उनके छुट्टी पर होने की वजह से यह सुनवाई आज टल गयी है। शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई एसीजेएम 3rd (ACJM 3rd) की कोर्ट में होगी। वहीं गुरुवार को इस मामले में वादी अधिवक्ता हरिशंकर पांडेय की तरफ से ज्ञानवापी कोर्ट कमिश्नर सर्वे में सहायक कोर्ट कमिश्नर रहे अजय प्रताप सिंह, घनश्याम मिश्रा और साधना सिंह ने अपना वकालतनामा कोर्ट में पेश किया
बता दें कि हरिशंकर पांडेय ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने एक अर्जी दाखिल कर 24 मई को समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव, AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी समेत सात नामजद और दो हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना करने का अनुरोध किया है। आवेदन में कहा गया है कि वजूखाने में शिवलिंग देखकर करोड़ों हिन्दुओं को पीड़ा हुई है। साथ ही नेताओं की बयानबाजी से हिन्दुओं की भावनाएं भी आहात हुई है।अधिवक्ता हरिशंकर पांडेय ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पंचम उज्जवल उपाध्याय की कोर्ट में आवेदन देकर कहा था कि जहां शिवलिंग मिला है, वहां हाथ-पैर धोना और गन्दा पानी देखकर काशीवासियों समेत पूरे देश का ह्रदय पीड़ा से भर गया है। इसके अलावा अखिलेश यादव का शिवलिंग को लेकर दिया गया बयान भी हिन्दू भावनाओं को आहत करता है। सांसद ओवैसी और उनके भाई भी इस मुद्दे पर आपत्तिजनक बातें कही जा रही है।