वाराणसी: नशे का काला कारोबार, रोहनिया थाना क्षेत्र, (वरुणा जोन)में कई जगह खुलेआम बिक रहा है गांजा, पुलिस नहीं कर रही है कार्यवाही*

*वाराणसी: नशे का काला कारोबार, रोहनिया थाना क्षेत्र, (वरुणा जोन)में कई जगह खुलेआम बिक रहा है गांजा, पुलिस नहीं कर रही है कार्यवाही*
*रोहनिया थाना क्षेत्र के अमरा अखरी,पंडितपुर,गंगापुर,अष्टभुजा,मोहनसराय,लठिया जैसे इन जगहों पर बिकता है गांजा*
आइडियल इंडिया न्यूज़
अंकुर मिश्रा वाराणसी
रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी पुलिस चौकी अन्तर्गत अखरी पुलिस पिकेट के चंद कदम पहले गौरव मेडिकल स्टोर बनी सरकारी भांग की दुकान, भांग की दुकान की आड़ में खुलेआम रोड की पटरी पर खड़े व्यक्ति द्वारा मेडिकल दुकान के ठीक सामने रोड पर व्यक्ति द्वारा बेचा जा रहा है अवैध तरीके से गांजा, गांजा विक्रेता और संचालक के आगे रोहनिया पुलिस का डब्बा गोल, रोहनिया थाना क्षेत्र में कई जगह बिक रहा है गांजा, रोहनिया पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे है हौसला बुलंद गांजा विक्रेता, संचालक,थाना कारखास अवनीश राय, वाराणसी में योगी जी की पुलिस अवैध कामों में है लिप्त, रोहनिया थाना(वरुणा जोन) में कारखास अवनीश रॉय खुलेआम बिकवा रहे है गांजा, ग्रामीणों द्वारा इस थाना क्षेत्र में इस तरीके से इन अवैध कामों की शिकायत सीओ, रोहनिया इंस्पेक्टर से की गई थी, लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई, सीपी साहब एक नज़र इधर भी, गांजा तस्करों पर मेहरबान रोहनिया के थाना प्रभारी, सेल्समैन का बयान साहब माल लेकर कराते है काम, गांजा संचालक सन्नी जायसवाल पुत्र अशोक जायसवाल निवासी राजातालाब के दबंगई के सह पर इन क्षेत्र में अमरा अखरी, पंडितपुर,मोहनसराय,गंगापुर, अष्टभुजा,लठिया जैसे जगहों पर इस अवैध कारोबार का धंधा जोरो से फलफूल रहा है, संचालक और कारखास के गुंडई पर अवैध गांजा की बिक्री जोरो पर चल रही है, सन्नी जायसवाल जो कि कई बार जेल भी जा चुका है लेकिन इन पर कार्यवाही करने में कांप रहे है पुलिस के हाथ, थाना प्रभारी,कारखास, संचालक के मिलीभगत से ये सब संभव होता है आप वीडियो में देख रहे है कि अमरा अखरी पिकेट के ठीक बीस कदम पहले मेडिकल बना गांजा बिक्री का प्वाइंट और भी इनके इन जगहों पर गांजा की बिक्री जोरो पर है, युवा पीढ़ी बर्बाद होती रहतीं है पुलिस इन सब घटनाओं को टरकाती रहतीं है, गांजा जैसी बिक्री और भी कई अवैध कामों पर लगाम लगाने में विफल है रोहनिया पुलिस, वाराणसी सीपी मोहित अग्रवाल के नीचे स्तर के अधिकारी एडिशनल एसपी, डीएसपी, एसीपी रोहनिया को नहीं दिख रही है अवैध गांजा की बिक्री, आखिर क्यों नहीं रोका जा रहा है इन अवैध कामों को, सूत्रों की माने तो पूर्व में रहे कमिश्नर ने इन सब अवैध कामों पर काफी हद तक रोक लगाया था, जिससे क्षेत्र की जनता में काफी उत्साह सहित प्रशंसा भी किया, लेकिन वर्तमान में उनकी पोस्टिंग किसी जगह होने के बाद नए स्तर से कमिश्नरेट में बदलाव हुए, और वर्तमान में वरुणा जोन के रोहनिया थाना में कई जगहों पर अवैध गांजा की बिक्री आज भी जोरो सोरों पर चल रही है, सबसे बड़ी बात यह है कि रोहनिया थाना क्षेत्र में जो भी अवैध कार्य होते है थाना प्रभारी, कारखास अवनीश रॉय के मिलीभगत के बिना संभव ही नहीं होता, अब देखना यह है कि जिन जिन क्षेत्र के नामों को इस खबर में दर्शाया गया है उन पर रोहनिया थाना की पुलिस क्या एक्शन लेती है, वीडियो वायरल होने के बाद और उच्चाधिकारी को ट्वीटर हैंडल एक्स के माध्यम से अवगत कराया गया, इस पर पुलिस क्या कार्यवाही करती है ।।