भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने अधिशासी अभियंता को विद्युत समस्याओं से अवगत कराया किया सम्मानित*।

भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने अधिशासी अभियंता को विद्युत समस्याओं से अवगत कराया किया सम्मानित
आइडियल इंडिया न्यूज़ वेदप्रकाश श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ गाजीपुर
जखनिया गाजीपुर। जखनिया बाजार में 400 केवी के ट्रांसफार्मर जल जाने के उपरांत निरीक्षण में आए अवर अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम शुभेद्रु शाह से मिलकर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ प्रमोद वर्मा ने जखनिया में विद्युत संबंधी समस्याओं से अवगत कराया। उक्त अवसर पर प्रमोद वर्मा ने कहा जखनियां में शासन के मंशा के अनुरूप 21 घंटे बिजली सप्लाई होनी चाहिए, लेकिन हमेशा तहसील केंद्र के लिए बना हुआ पावर हाउस खराब रहता है। जखनिया टाउन के साथ-साथ उस पावर हाउस केंद्र से ग्रामीण अंचल की भी बिजली जोड़कर चलाई जाती है जिससे क्षेत्र में कहीं भी कोई समस्या होती है तो जखनिया टाउन की भी बिजली काट दी जाती है और बाजार के उपभोक्ता परेशान रहते है। पावर हाउस पर उपभोक्ताओ के लिये दिया गया मोबाइल अक्सर बंद रहता है जिससे घटना दुर्घटना पर तुरंत बात नही हो पाती है। जखनिया जाही मोड़ नहर के पास लगा हुआ 63 केवी ट्रांसफार्मर की भी क्षमता बढ़ाकर 400 केवी करने की मांग की जिससे यूनियन बैंक से परसुपुर तक लोगों को सहूलियत से बिजली उपलब्ध हो सके और एक ही ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड ना रहे। जगह-जगह ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली लोड का बंटवारा कर दिया जाए जिससे जखनिया बाजार की बिजली समस्या का निवारण हो सके। जिस पर शुभेंदु शाह ने आस्वस्त किया की टाउन की बिजली को और ग्रामीण बिजली कनेक्शन से अलग करने का मैं प्रयास करूंगा। और जो बाजार में समस्या है उसका निवारण करूंगा। जहां भी ट्रांसफार्मर की क्षमता कम है उसके उसको बढ़ाने का प्रयास करूंगा, तत्काल निर्देश देते हुवे जले हुवे ट्रांसफार्मर को बदलने को कहा और साथ ही साथ उपभोक्ताओं से भी अपील किया की वह अपने बिजली के बिल को समय से जमा करें। इस मौके पर व्यापारी नेता अशोक गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मवीर राजभर, युवा मोर्चा प्रशांत सिंह, सुनील सिंह टिंकू, भरत यादव, विक्की राजभर, उमाशंकर यादव, संजीव त्रिपाठी, अनिल जायसवाल, अजय विक्रम, शैलेंद्र प्रजापति, संतोष सोनकर, अशोक यादव, अभिमन्यु जायसवाल सहित प्रमुख लोग उपस्थित रहे।