शाहगंज: लाइनमैन को खंभे में बांधकर बनाया बंदी,*

*शाहगंज: लाइनमैन को खंभे में बांधकर बनाया बंदी,*
आइडियल इंडिया न्यूज़
ओमप्रकाश गुप्ता खेतासराय जौनपुर
*जौनपुर।* जिले में बिजली विभाग के एक प्राइवेट लाइनमैन के साथ हुई अमानवीय घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग लाइनमैन को खंभे से बांधते नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि यह घटना शाहगंज कोतवाली क्षेत्र की कांशीराम कॉलोनी की है, जहां बिजली कनेक्शन काटने को लेकर हुआ विवाद हिंसक रूप ले गया।बताते है कि कनेक्शन जोड़ने और काटने के मुद्दे पर लोगों की लाइनमैन से कहासुनी हो गई, जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने उसे पकड़कर एक खंभे से बांध दिया। साफ देखा जा सकता है कि लाइनमैन के हाथ और कमर को रस्सियों से बांधा गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर अपने प्राइवेट कर्मचारी को भीड़ से मुक्त कराया। हालांकि, विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बचते नजर आए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि विवाद की शुरुआत किस कारण हुई और किन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया।