मां शारदा शिक्षण संस्थान शम्भूपुर गहजी संस्थापक/ प्रबंधक श्री फौजदार सिंह के पूज्यनीय पिता स्वर्गीय शिव प्रसाद सिंह जी की 15 वी पुण्यतिथि मनाई गई

मां शारदा शिक्षण संस्थान शम्भूपुर गहजी संस्थापक/ प्रबंधक श्री फौजदार सिंह के पूज्यनीय पिता स्वर्गीय शिव प्रसाद सिंह जी की 15 वी पुण्यतिथि मनाई गई
पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर पूर्व कैबिनेट मंत्री, सहित अनेक मंत्री, विधायक, संभ्रांत हस्तियों ने दी विनम्र श्रद्धांजलि
आइडियल इंडिया न्यूज़
संजय पांडेय सरस आजमगढ़
आजमगढ़। मां शारदा पीजी कॉलेज शंभूपुर गहजी आजमगढ़ के प्रांगण में, मां शारदा शिक्षण संस्थान शम्भूपुर गहजी संस्थापक/ प्रबंधक श्री फौजदार सिंह के पूज्यनीय पिता स्वर्गीय शिव प्रसाद सिंह जी के 15 वे पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर पूर्व कैबिनेट मंत्री, सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ,पूर्व मंत्री शंभू नाथ सिंह भारतीय जनता पार्टी, लालगंज के जिला अध्यक्ष विनोद राजभर, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर दिवाकर सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री नरेंद्र सिंह, शिक्षाविद श्रमिक नेता साहित्यकार प्रभु नारायण पांडे प्रेमी जी, इंद्रासन राय, देवज्ञ दुर्वासा मंडल मुन्ना बाबा, पंडित हरिनाथ तिवारी शास्त्री जी ,धार्मिक कवि सुभाष चंद्र तिवारी कुंदन
,भाजपा नेता दयानाथ सिंह, साहित्यकार पत्रकार संजय कुमार पांडे सरस, एडवोकेट दिवाकर सिंह, निर्देशक संजय सिंह आदि लोगों ने स्वर्गीय शिव प्रसाद सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने स्वर्गीय शिव प्रसाद सिंह को नमन करते हुए कहा कि ऐसे मौकों पर जनप्रतिनिधियों को जाना चाहिए।
वह जो संदेश देकर चले गए उनके बताए हुए रास्ते पर हमें चलना चाहिए। संस्थापक बाबू फौजदार सिंह उनके द्वारा बताए हुए रास्ते पर कार्य कर रहे हैं जो बहुत सराहनीय है। ऐझझयरछक्त्श्चात भारतीय जनता पार्टी लालगंज के जिला अध्यक्ष विनोद राजभर ने स्वर्गीय शिव प्रसाद सिंह जी को नमन करते हुए कहा कि बाबू साहब हम लोगों के अभिभावक रहे, उनके द्वारा जो सामाजिक क्षेत्र में कार्य किया गया उस कार्य को विद्यालय के संस्थापक फौजदार सिंह आगे बढ़ा रहे हैं । यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है ।श्रमिक नेता साहित्यकार प्रभु नारायण पांडे प्रेमी जी ने कहा कि बाबू शिवप्रसाद सिंह का व्यक्तित्व महान था, विनम्रता और शालीनता उनकी पहचान थी । हम उन्हें शत-शत नमन करते हैं। अंत में विद्यालय के संस्थापक एवं व्यवस्थापक श्री फौजदार सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया श्रद्धांजलि समारोह का संचालन एडवोकेट दिवाकर सिंह ने किया।