बरदह थाने में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न, क्षेत्र के डीजे संचालक, प्रधान, पूर्व प्रधान, मूर्तिकार सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल हुए

बरदह थाने में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न, क्षेत्र के डीजे संचालक, प्रधान, पूर्व प्रधान, मूर्तिकार सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल हुए।
आइडियल इंडिया न्यूज़
ब्यूरो डेस्क आजमगढ़
बैठक में उपस्थित पत्रकार बंधु
********************
आजमगढ़ । जिले के बरदह थाना परिसर में आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के डीजे संचालक, प्रधान, पूर्व प्रधान, मूर्तिकार सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल हुए।
इस मौके पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि डीजे चार साउंड से अधिक नहीं बजाया जाएगा, अन्यथा सख्त कार्रवाई करते हुए डीजे को थाने में जप्त कर लिया जाएगा। उन्होंने पूजा पंडालों के संचालकों से भी संवाद किया और कहा कि यदि कहीं कोई समस्या हो तो उसे लिखित रूप से या तत्काल सूचना देकर साझा करें, ताकि शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए त्योहार को मिलजुल कर मनाया जा सके।
बैठक में उपस्थित क्षेत्रीय सम्मानित बंधु
***************************
बैठक में लोगों को साइबर क्राइम से संबंधित जानकारी भी दी गई। बताया गया कि किस तरह ऑनलाइन फ्रॉड बढ़ रहे हैं और उनसे बचने के लिए सतर्क रहना आवश्यक है। थानाध्यक्ष ने कहा कि नवरात्रि के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। अनावश्यक डीजे की ध्वनि से लोगों को असुविधा नहीं होनी चाहिए।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुरेश चंद्र मिश्रा, उपनिरीक्षक उमेश चंद्र यादव, पत्रकार साहित्यकार संजय कुमार पांडे,रवि दीक्षित ,अभिषेक मिश्रा, उमेश राय ,रिंकू चौहान, मुन्ना, रामचेत चौरसिया, चंद्रशेखर सरोज ,रोहित दुबे ,महेश शर्मा, अजीत कुमार ,प्रदीप सिंह सहित अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे।