राजगंज बाज़ार में जीवन हॉस्पिटल का शुभारंभ, मिलेगा 24 घंटे आधुनिक स्वास्थ्य लाभ

राजगंज बाज़ार में जीवन हॉस्पिटल का शुभारंभ, मिलेगा 24 घंटे आधुनिक स्वास्थ्य लाभ
आइडियल इंडिया न्यूज़
सरफराज पठान मार्टीन गंज आजमगढ़
आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के राजगंज बाज़ार नहर के पास स्थित जीवन हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि बरदह लोकप्रिय थाना अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह और प्रदेश सलाहकार जसवंत सिंह शिबली ने फीता काटकर अस्पताल का शुभारंभ किया। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
अस्पताल के संचालक डॉ. सैफ आज़मी ने बताया कि जीवन हॉस्पिटल का उद्देश्य मरीजों को बेहतर और आधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। यहां पर सभी प्रकार के ऑपरेशन, आपातकालीन इलाज और गंभीर बीमारियों का उपचार अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा किया जाएगा। विशेष बात यह है कि मरीजों को 24 घंटे सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।
डॉ. सैफ आज़मी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को अब इलाज के लिए दूर बड़े शहरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा। जीवन हॉस्पिटल उनकी हर ज़रूरत को यहीं पूरा करेगा।
स्थानीय लोगों ने कहा कि यह अस्पताल क्षेत्र के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में एक नया मील का पत्थर साबित होगा और मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी