टीबी से पीड़ित बच्चों को मिला पौष्टिक आहार, थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बढ़ाया मदद का हाथ

टीबी से पीड़ित बच्चों को मिला पौष्टिक आहार,
थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बढ़ाया मदद का हाथ
आइडियल इंडिया न्यूज़
सरफराज पठान मार्टीन गंज आजमगढ़
ठेकमा स्थानीय स्वास्थ केंद्र में टीबी (क्षय रोग) से पीड़ित बच्चों को पौष्टिक आहार वितरित किया गया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने स्वयं सत्यम यादव, आदि बच्चों को चना, गुड़, च्यवनप्राश एवं मूंगफली प्रदान कर उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि टीबी जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे बच्चों के लिए दवाओं के साथ पौष्टिक आहार भी उतना ही आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य न केवल बच्चों को स्वास्थ्यवर्धक सामग्री उपलब्ध कराना है बल्कि समाज को भी यह संदेश देना है कि टीबी पूरी तरह ठीक हो सकती है, बशर्ते समय पर दवा और उचित खानपान का पालन किया जाए। इस दौरान उपस्थित अभिभावकों ने थानाध्यक्ष के इस मानवीय प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यों से पुलिस और जनता के बीच विश्वास का रिश्ता और मजबूत होता है।