स्वर्गीय सावित्री देवी एक आदर्श महिला थी, साहित्यकार, पत्रकार संजय कुमार पांडे सरस एवं डी जीसी क्रिमिनल श्री पीयूष त्रिपाठी ने व्यक्त की शोक संवेदना

स्वर्गीय सावित्री देवी एक आदर्श महिला थी,
साहित्यकार, पत्रकार संजय कुमार पांडे सरस एवं डी जीसी क्रिमिनल श्री पीयूष त्रिपाठी ने व्यक्त की शोक संवेदना
आइडियल इंडिया न्यूज़
बैजनाथ तिवारी आजमगढ़
आजमगढ़। पूर्व प्रधानाचार्य श्री जयप्रकाश राय की धर्मपत्नी श्रीमती सावित्री देवी के निधन पर साहित्यकार पत्रकार संजय कुमार पांडे सरस एवं डी जीसी क्रिमिनल श्री पीयूष त्रिपाठी जी उनके आवास मडया पहुंच कर स्वर्गीय सावित्री देवी के सुपुत्र शिवली कॉलेज के पूर्व महामंत्री सौरभ राय पंकज राय एडवोकेट से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। और कहा कि स्वर्गीय सावित्री देवी एक आदर्श महिला थी आज उनके ना रहने की कमी हम सभी को खल रही है हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं इस दुख की घड़ी में परिवार को सहनशक्ति प्रदान करें इस अवसर डी जीसी क्रिमिनल पीयूष त्रिपाठी एजी क्रिमिनल श्री श्रीवासरे राय आदि लोग मौजूद रहे इस अवसर पर सौरभ राय पंकज राय ने बताया कि मेरे माता जी की तेरवही का कार्यक्रम 8 अक्टूबर को मेरे आवास मडया पर किया गया है आप सभी शुभचिंतकों से अपील है इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचकर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें