भाजपा का शासन  जबभीआता है, कश्मीरी पंडितों का पलायन होता है,जंतर-मंतर से गरजे केजरीवाल,

*

भाजपा का शासन  जबभीआता है, कश्मीरी पंडितों का पलायन होता है,*
जंतर-मंतर से गरजे केजरीवाल,

हरिओम सिंह स्वराज लखनऊ

अरविंद केजरीवाल जी आज पूरे फार्म मैं थे उन्होंने अपनी सारी भड़ास बीजेपी के ऊपर उतारने में कोई कसर नहीं छोड़ा
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी पूरी तरह से कश्मीर में फेल हो चुकी है. इनके पास आतंकी हमले रोकने के लिए कोई प्लान नहीं है. ये सिर्फ मीटिंग पर मीटिंग कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज इतने लोगों‌ के शहीद होने के बाद भी भाजपा सरकार के पास कोई योजना नहीं है.

दिल्ली सीएम ने कहा कि जब-जब कश्मीर में भाजपा का शासन आता है तब तक कश्मीरी पंडित पलायन करने पर मजबूर होता है. बीजेपी 30 साल में दो बार कश्मीर में सत्ता में रही और 2 बार कश्मीरी पंडितों को पलायन करना पड़ा. केजरीवाल ने कहा कि या तो इनकी नीयत में खोट है या तो इन्हें करना नहीं आता. देश भर में भी हम देख रहे हैं ये सिर्फ़ गंदी राजनीति करते हैं.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने 177 कश्मीरी पंडितों का घाटी के अंदर ही ट्रांसफर कर दिया और उसकी लिस्ट सार्वजनिक कर दी. ये तो एक तरह से आतंकवादियों को न्यौता देने जैसा हो गया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बस करो अपनी मीटिंग, अब कश्मीर एक्शन चाहता है, हिंदुस्तान एक्शन चाहता है. ‌बहुत हो गई तुम्हारी मीटिंग अब कुछ करके दिखाओ. केजरीवाल ने कहा कि 4000‌ कश्मीरी पंडितों के साथ किया गया बांड रद्द करो. वो बंधुआ मजदूर नहीं हैं.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे कश्मीर पर चर्चा करने के लिए देश के गृह मंत्री अमित शाह से समय मांगेंगे और समझेंगे कि कश्मीर को लेकर उनके पास क्या प्लान है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed