छोटे मख़दूम साहब की दरगाह में स्थित मदरसा निज़ामी में जलसा दस्तारबंदी तथा हसन मियां का सालाना उर्स सम्पन्न
छोटे मख़दूम साहब की दरगाह में स्थित मदरसा निज़ामी में जलसा दस्तारबंदी तथा हसन मियां का सालाना उर्स सम्पन्
,हमें बुज़ुर्गों की शिक्षा पर अमल करना चाहिए:-मौलाना फ़ैज़ हसन–
काजिम हुसैन
खैराबाद।सीतपुर
स्थानीय दरगाह हज़रत छोटे मखदूम साहब की दरगाह के पूर्व सज्जादानशीन सैय्यद हाजी हसन अहमद रिज़वी हसन मियां के वार्षिक फातेहा के अवसर पर दरगाह में संचालित मदरसा निजामिया के दो छात्रों को हिफ़्ज़ क़ुरआन की उपाधि दी गई तथा पगड़ी भी बांधी गई साथ ही स्वर्गीय हसन मियां का उर्स भी मनाया गया इस अवसर पर मैसूर कर्नाटक से पधारे हसन मियां के शिष्य मौलाना अनवार निज़ामी ने कहा कि हमे अपने तमाम बुजुर्गों के आदर्शों का पालन करना चाहिए और उनके बताए रास्ते पर चलना भी चाहिए जबकि सफीपुर उन्नाव से पधारे मौलाना सैय्यद फ़ैज़ हसन ने कहा कि औलिया अल्लाह की दी हुई शिक्षा पर अमल करना चाहिए तथा उनके अमन के पैग़ाम को जनमानस तक पहुचाना चाहिए अन्त में दरगाह के सज्जादानशीन और हसन मियां के सुपुत्र सैय्यद अज़ीज़ुल हसन रिज़वी मदनी मियां ने देश मे अमन शान्ति की दुआ की इस अवसर पर दरगाह हज़रत मख़दूम शाह मीना अलैहिर्रहमा के सज्जादानशीन राशिद अली मीनाई लखनवी,दरगाह बड़े मख़दूम साहब के सज्जादानशीन नजमुल हसन शोएब मियां,दरगाह अब्दुर्रहीम रहीमाबाद के मतवल्ली डॉ सैय्यद आसिफ अली, सैय्यद रेहान रिज़वी,सैय्यद लईक अहमद किरमानी,सैय्यद इमरान किरमानी,मौलाना अनवार निज़ामी,हाफ़िज़ ख़ुसरो,काज़िम हुसैन इमरान सिद्दीकी,अंसार हुसैन,चौधरी कलीम,डॉ ज़फ़र,डॉ उमर लखनवी,हाफ़िज़ नौशाद,हाफ़िज़ शादाब,हाफ़िज़ ताहिर,ताज मियां हाशमी,सैय्यद मोहम्मद नफीस इमाम जामा मस्जिद मौलाना रज़ी खान ,सिराजुल हसन,मोहम्मद ज़फर साइंटिस्ट, सैय्यद गुफरान,आदि उपस्थित थे।