सीतापुर में *वृहद स्वच्छता अभियान* का आयोजन किया गया

*

सीतापुर में *वृहद स्वच्छता अभियान* का आयोजन किया गया

आइडियल इंडिया न्यूज़

शरद कपूर
सीतापुर।


विश्व प्रसिद्ध समाजसेवी और आध्यात्मिक गुरु श्री सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से अखिल भारतीय आध्यात्मिक एवं सामाजिक संस्था मानव उत्थान सेवा समिति की शाखा श्री हंस योग साधना आश्रम, जिला-सीतापुर द्वारा आज प्रातः गोल पार्क, विजय लक्ष्मीनगर, सीतापुर में *वृहद स्वच्छता अभियान* का आयोजन किया गया। यह सेवा कार्य समिति की जिला सीतापुर प्रभारी महात्मा दर्शनी बाई जी के दिशा-निर्देशन में किया गया।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सपनों को साकार करने हेतु स्वच्छता के दौरान महात्मा दर्शनी बाई ने कहा कि देश निर्माण में स्वच्छता की अहम भूमिका है। कहा कि आंतरिक स्वच्छता के साथ-साथ बाहरी स्वच्छता भी बहुत जरूरी है। भारत के नवनिर्माण में हमलोग अध्यात्म ज्ञान के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ सामाजिक स्तर पर हर छोटे-बड़े सेवा कार्यों को करते रहते है। यह स्वच्छता अभियान उसी का एक हिस्सा है। कोरोना काल के दौरान हमारी समिति ने पुरे देश में हजारों शाखाओं के माध्यम से जरूरतमंद और असहाय लोगों को निःशुल्क राहत सामग्री देकर ऐतिहासिक सेवा कार्य किया है। इसके आलावा गरीब और जरूरतमंद छात्रों को पाठ्य-सामग्री, शरबत प्याऊँ, वस्त्र वितरण, फल-वितरण, निःशुल्क चिकित्सा शिविर सहित अनेक सेवा कार्यों में संलग्न है।
इस स्वच्छता अभियान को श्री राजकुमार जायसवाल (नगरअध्यक्ष भाजपा, पिछड़ा मोर्चा) और संस्था की जिला प्रभारी महात्मा दर्शनी बाई जी ने हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया। समिति के अनेक कार्यकर्ता और सहयोगी संस्था मानव सेवा दल के स्वयं सेवक और स्वयं सेविकाओं, यूथ विंग के सदस्य सहित अनेक भक्त और अनुयायियों ने इस स्वच्छता को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। गोल पार्क के बाहर और अंदर लगभग 4 घंटे तक कूड़े के ढेर और पार्क में फैली गंदगी की सफाई किया और जनजागरूकता हेतु स्वच्छता का सन्देश दिया। नगर पालिका की तरफ से ट्रैक्टर ट्राली और कूड़े उठाने वाली गाड़ी सहित अनेक साधन उपलब्ध कराएं गए।
इस अभियान में आश्रम की सहयोगी महात्मा गिरिजा बाई जी, सभासद अनिल कुमार गुप्ता, वरिष्ठ कार्यकर्ता रामनरेश ठाकुर, मानव सेवा दल के जिला प्रमुख देवीशरण भार्गव, जिला प्रशिक्षक ओम प्रकाश राठौर, टोलीनायक लाला राम, उप टोलीनायक अनिलकुमार, कंचन शुक्ला, अंशु, रोहित राठौर, राहुल राठौर, अशोक कुमार, अनिल कुमार, सूरजबली, प्रवीण राठौर, नंदकिशोर, शुशीला शुक्ला, रामपती, ब्रजरानी, गुलाब सिंह राठौर और एस.के.टेलर सहित अनेक लोग उपस्थित रहें। क्षेत्रीय लोगों ने इस सेवा कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की और गोल पार्क सहित अपने आसपास हमेशा स्वच्छ रखने का संकल्प भी लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed