*अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सीतापुर में विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए गए योग शिविर*
*अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सीतापुर में विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए गए योग शिविर*
*अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर तीर्थ नैमिषारण्य में लिया गया निरोगी काया का संकल्प*
आइडियल इण्डिया
शरद कपूर
सीतापुर_
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सीतापुर जनपद में विभिन्न स्थानों पर योग शिविरों का आयोजन किया गया जहां पर प्रात से ही लोगों ने योग करके योग दिवस के अवसर पर बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर शक्ति केंद्र हेमपुरवा सीतापुर में योग शिविर का आयोजन शक्ति केंद्र प्रमुख संजय शुक्ला के नेतृत्व में किया गया जिसमें भाजपा नगर उपाध्यक्ष मनीष पांडे महामंत्री मनीष मिश्रा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष ममता डोडेजा ऋषभ त्रिवेदी आलोक कुमार संतोष शुक्ला सत्यम त्रिवेदी संगीता राजवंशी उर्मिला डोली पवन सिंह ललित गुप्ता सहित सैकड़ों लोगों ने योग करके योग दिवस में भाग लिया ।
आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को धर्म नगरी तीर्थ नैमिषारण्य योगमय हो गया नैमिषारण्य स्थिति चक्र तीर्थ परिसर पर योगाभ्यास योग शिक्षको की अगुवाई में निरोगी काया के लिए योग कराया गया और नियमित योग करने की सलाह दी योग में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने योग किया मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव शिक्षा दीपक कुमार,जिलाधिकारी अनुज सिंह,उपजिलाधिकारी मिश्रिख गौरव रंजन,मिश्रिख सांसद अशोक रावत,स्वामी विद्या चैतन्य,नगर पालिका अध्यक्ष सरला देवी,मिश्रिख ब्लाक प्रमुख रामकिंकर पांडये,गोंदलामऊ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मुनेंद्र अवस्थी,प्रधान संघ अध्यक्ष पवन मिश्रा,भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश शास्त्री सहित वेद पाठी बालको व आमजनमानस ने योग किया आए हुए अतिथियों का क्षेत्रीय आयुर्वेद अधिकारी सुरेश कुमार सचान ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
उधर लखनऊ में प्रमुख समाज सेविका एवं योग शिक्षिका श्रीमती दुर्गा मेहरोत्रा के नेतृत्व में अलीगंज में एक योग शिविर का आयोजन किया गया लोगों को योग की शिक्षा देते हुए श्रीमती दुर्गा ने कहा कि योग हो आप लोग अपने जीवन में नियमित रूप से अपनाएं इससे जहां आपका शरीर निरोगी रहेगा, वहिनी सभी को नियमित योग करने से इसके संपूर्ण लाभ भी प्राप्त होंगे।